Wednesday, July 2, 2014

विझिटिंग कार्ड के लिये वास्तुशास्त्र के नियम

विझिटिंग कार्ड के लिये वास्तुशास्त्र के नियम :
- वर्तमान समय में जगत का विकास और प्रगति व्यवसायिक द्रष्टिबिंदु को आभारी है. व्यवसायिक
क्षेत्र के विकास के लिये विझिटिंग कार्ड सब से महत्व का संपर्कसूत्र है. हर व्यक्ति या संस्था खुद
की एक अलग पहेचान स्थापित करना चाहता है . और यह अलग पहेचान को
सामनेवाली व्यक्ति के मानस पर असरकारक रुप से प्रभावित करने का श्रेष्ठ कार्य विझिटिंग कार्ड करता
है. अत : वास्तुशास्त्र के नियम से विझिटिंग कार्ड को अलग अलग रुप से तैयार कीया जा सकता है.
जैसे...
१ ) जन्म के चन्द्र की राशि के रंग के अनुरुप
२ ) अंकशास्त्र के अनुरुप
३ ) जन्मकुंडली के प्रबल ग्रहो के रंग के अनुरुप
४ ) जन्मकुंडली में सूर्य की स्थिति के अनुरुप
५ ) जन्मकुंडली के कर्मस्थान और भाग्यस्थान की स्थिति के अनुरुप
६ ) नक्षत्र स्वामी के अनुरुप
७ ) व्यक्ति या संस्था के प्रोफ़ेशन ( व्यवसाय ) के अनुरुप विझिटिंग कार्ड की रचना की जा
सकती है.
* व्यवसाय के अनुरुप विझिटिंग कार्ड में रंगो की पसंदगी :
व्यवसाय रंग
एजन्ट गेहरा हरा, एक से ज्यादा रंगो का मिश्रण
ज्योतिषी हरा, आसमानी
कम्प्युटर हल्का आसमानी, हरा, नारंगी
डोक्टर सफ़ेद, हरा, गुलाबी, पीला, आईवरी
वकील सफ़ेद, काला, पीला, आईवरी,
आसमानी
व्यापारी पेढी हरा, नीला
बँक-शेरबजार सफ़ेद, आसमानी, हरा, पीला
ब्युटी पार्लर गेहरा रंग
बिल्डर-कोन्ट्राक्टर सफ़ेद, हरा
चार्टड एकाउन्टन्ट हल्का आसमानी, नीला, हरा
ओफ़िस हल्का हरा, हल्का आसमानी, गुलाबी,
आईवरी
ईलेक्ट्रिक-ईलेक्ट्रोनीक्स सफ़ेद, पीला, लाल, गुलाबी, आसमानी
बच्चो की वस्तुए गुलाबी, हल्का आसमानी, नीला,
जामूनी, सफ़ेद
ज्वेलर्स-झवेरी पीले को छोडकर चमकीले न हो ऐसे गेहरे
रंग-आसमानी, कथ्थाई, लाल
केमीस्ट हल्का आसमानी, गुलाबी
रेडीमेईड स्टोर्स चमकीले रंग, आसमानी, सफ़ेद, हरा
रेस्टोरन्ट-लोज पारदर्शक, केसरीया, नारंगी, हरा
फ़ूटवेर श्याम, भूरा, लाल, सफ़ेद
फ़र्नीचर-डेकोरेशन सफ़ेद, पिस्ता, क्रिम, आसमानी, नीला
फ़लो की दुकान सफ़ेद, हरा, पीला, हल्के रंग
ओटोमोबाईल्स-स्पेरपार्ट्स-
मीकेनीक आसमानी, कोफ़ी, जामूनी,
गेहरा नीला
शिक्षा विभाग केसरीया, पीला, सफ़ेद, आईवरी,
आसमानी, हरा, पिस्ता
कांच की वस्तुए पारदर्शक, सिल्वर, गेहरा आसमानी
स्टेशनरी हरा, आसमानी, पीला
प्रिन्टींग प्रेस हल्का हरा, हल्का आसमानी, गुलाबी,
सफ़ेद

No comments:

Post a Comment