Thursday, December 4, 2014

वास्तु वाणी

वास्तु वाणी
भवन या भूखंड लेने से पहले की वास्तु सम्बन्धित
सावधानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूखंड या भवन लेने से पहले कुछ
सावधानी बरतने की सलाह
हमेशा दी जाती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूखंड या भवन के आस पास पुलिस
थाना नही होना चाहिए ऐसी मान्यता है
लोगों के मन में यह प्रश्न उठना बहुत
ही स्वाभाविक है कि वजह क्या है, क्यों पुलिस
थाना के आस पास भूखंड नही होना चाहिए??
पुलिस थाना में ऐसा क्या होता है ?
ऐसी कौन सी वजह है ,कौन
सी नकारात्मक उर्जा पुलिस थाने के पास ज्यादा एकत्रित
हो जाती है
इस विषय को समझाने से पहले
यह जानना जरूरी है कि पुलिस थाने के अंदर वास्तव में
होता क्या है ?
पुलिस थाने के अंदर जो भी लोग आते है
वो किसी ना किसी अपराध से सम्बन्धित होते
हैं
आने वाले लोग या तो अपराधी होते हैं या अपराध से
सम्बन्धित लोग होते हैं
पुलिस थाने में जो पुलिस कर्मी होते हैं उनका दिमाक
भी लगातार अपराधियों के विषय में सोंचते रहता है
सनातन धर्म कहता है कि जिस विषय को आप बार बार सोचते
हो तो आप वैसे ही बनते चले जाते हो
आप जो भी सोचते हो वैसा ही बनते
चले जाते हो
जिस स्थान पर जो विषय चलते रहता है उसकी एक
उर्जा या औरा मंडल निर्मित हो जाता है
इस उर्जा का प्रभाव आस पास रहने वाले लोगों के उपर पड़ना शुरू
हो जाता है
जैसे अगर आप झुग्गी झोपडी के आस
पास रहते हैं तो आस पास रहने
वालों की गरीबी से आप बच
नहीं सकते
अगर आप किसी समृद्ध कालोनी में
रहते हैं तो दूसरों की समृद्धि से आप
भी समृद्ध होते चले जाते हैं
अगर आओ संतों के साथ लगातार सत्संग करते हैं
तो आपका जीवन भी उससे प्रभावित
होता है
अगर आप कुसंग करते हैं तो लोगो की गलत
प्रवृत्ति से आप बच नही सकते
इसलिए आप ऐसे स्थान का चयन रहने या व्यवसाय के लिए करें
जहाँ पर उन्नति के अवसर भविष्य के गर्भ में छिपे हों
क्योंकि कहा जाता जय की मनुष्य जीवन
में एक बार अपने लिए मकान बनता है
तो क्यों ना हम ऐसा निर्माण करें जो शास्त्रों के अनुकूल हो
ऐसा निर्माण चुने जहाँ हमारे बच्चे सुरक्षित रहे
ऐसा निर्माण चुने जिसमें हमारा व्यवसाय सुरक्षित रहे

No comments:

Post a Comment