रोजगार प्राप्ति हेतु प्रयोग
- यदि आप बेरोजगार हैं तो करें यह उपाय शनिवार
के दिन नास्ते मैं बनने वाली आखरी रोटी में
दोनों तरफ बीच वाली अंगुली से बीचों बीच
सरसों तेल लगाकर अपने सर से सात बार सीधे
उतार कर कुत्ते को खिलाएं यह प्रयोग सात
शनिवार तक करें अवस्य ही आपको रोजगार प्राप्त
हो जायेगा
Friday, December 30, 2016
रोज़गार हेतु प्रयोग
जब कोई दवा कम ना करे
जब कोई दवाई काम न करे तब तांबे के लोटे में जल लेकर उसमे तुलसी के पत्ते डालकर । उसमे देखते हुए भगवान धन्वंतरि द्वारा बताये गए आयुर्वेद ग्रन्थ के इस मंत्र की 10 माला करें । चमत्कारिक लाभ होता है ।
मंत्र
ॐ अच्युताय गोविंदाय अनन्ताय नाम भेषजा नश्यन्ति सर्व रोगणि सत्यम् सत्यम् वदाम्यहम् ।
भगवन के ये 3 नाम सर्व रोग को हरने वाले हैँ ।
Thursday, December 29, 2016
सूर्य के पुष्प
सूर्य के पुष्प : भगवान आदित्य अर्थात सूर्य की पूजा के लिए भविष्य पुराण में बताया गया है कि यदि भगवान सूर्य को आक का एक फूल अर्पित कर दिया जाये तो सोने की दस अशर्फियां चढ़ाने जितना पुण्य मिलता है। इसके अतिरिक्त गुडहल, कनेर, कुश, शमी, मौलसरी, केसर, मालती, पलास आदि के पुष्पों को भी सूर्य पूजा के लिए लिया जा सकता है
झंडा और भाग्य
अगर आप अमावस्या के दिन पीला त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मन्दिर में ऊँचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएँ कि वह लहराता हुआ रहे, तो आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा। झंडा लगातार वहाँ लगा रहना चाहिए।
Wednesday, December 28, 2016
संतान प्रयोग
जिन माताओ बहनो के घर संतान नहीं हैं वह ये प्रयोग करके देखें।
ऋतुकाल के 7 वें दिन रात्रि में 9 बजे के बाद एक बिना दाग़ का निम्बू किसी कटोरी में निचोड़ लें। उसको ठाकुर जी के सामने 5 मिनट रखे और आँख बंद करके मन में गर्भवती होने की कामना करें। 5 मिनट बाद साधारण पूजन करके ठाकुर जी की आरती करें। उस निम्बू के रस में स्वादानुसार नमक मिला कर बिना पानी मिलाये पी जाएं।
इस विधि के 2 घंटे बाद फैमिली प्लान कीजिये।
ये प्रयोग 1 महीने में एक बार कीजिये।
लड्डू गोपाल जी ने चाहा तो 3 महीना नहीं पार होगा।