जिन माताओ बहनो के घर संतान नहीं हैं वह ये प्रयोग करके देखें।
ऋतुकाल के 7 वें दिन रात्रि में 9 बजे के बाद एक बिना दाग़ का निम्बू किसी कटोरी में निचोड़ लें। उसको ठाकुर जी के सामने 5 मिनट रखे और आँख बंद करके मन में गर्भवती होने की कामना करें। 5 मिनट बाद साधारण पूजन करके ठाकुर जी की आरती करें। उस निम्बू के रस में स्वादानुसार नमक मिला कर बिना पानी मिलाये पी जाएं।
इस विधि के 2 घंटे बाद फैमिली प्लान कीजिये।
ये प्रयोग 1 महीने में एक बार कीजिये।
लड्डू गोपाल जी ने चाहा तो 3 महीना नहीं पार होगा।
No comments:
Post a Comment