Thursday, December 29, 2016

सूर्य के पुष्प

सूर्य के पुष्प : भगवान आदित्य अर्थात सूर्य की पूजा के लिए भविष्य पुराण में बताया गया है कि यदि भगवान सूर्य को आक का एक फूल अर्पित कर दिया जाये तो सोने की दस अशर्फियां चढ़ाने जितना पुण्य मिलता है। इसके अतिरिक्त गुडहल, कनेर, कुश, शमी, मौलसरी, केसर, मालती, पलास आदि के पुष्पों को भी सूर्य पूजा के लिए लिया जा सकता है

No comments:

Post a Comment