Thursday, January 5, 2017

ASTROLOGY AND DOG IN HOUSE


अक्सर ज्योतिष महाराज कहते हैं
कुत्ता घर में रख लो और उसकी सेवा करो
तुम्हारा केतु ग्रह ठीक हो जायेगा
…………………………………………………………………..
अब सेठ जी अगर कुत्ता भी पालेंगे तो महंगे वाला
.
जैसे german shepherd , pug , labrador
.
सब के सब विदेशी नस्ल के
.
कुछ लोग तो अपने कुत्ते pug की पुँछ भी कटवा देते हैं
.
कुत्ता रखा तो था केतु ग्रह ठीक करने के लिए
.
लेकिन क्या आप जानते हैं
.
कि ऐसे कुत्ते रखने से आपका केतु ग्रह खराब हो जाता है
.
पुँछ कुत्ते के शरीर का जरुरी अंग है , उसे किसी भी हालत में काटा नहीं जाना
.
पुँछ को ज्योतिष में केतु का कारक माना जाता है
.
यदि बिना पुँछ वाला कुत्ता घर में रखा जायेगा तो केतु ग्रह अवश्य खराब होगा
.
कुछ कुत्ते जैसे german shepherd , labrador यह शिकारी कुत्ते होते हैं
.
इन्हे आप 200 गज के घर में नहीं रख सकते
.
इनके लिए सुबह शाम 10 kilometer की running जरुरी होती है
.
अब running तो कोई करवाता नहीं उल्टा इन कुत्तों के गले में जंजीर बांध कर दरवाजे पर बिठा दिया जाता है
.
कुत्ते को इस तरह से पलना चाहीये कि आप उसे खुला छोड़ दें और वह बाहर घूम कर अपने आप वापिस घर आ जाये
.
कुछ लोग तो अपने labrador कुत्ते को इतना खिलाते पिलाते हैं कि
वह बेचारा चल भी नहीं पाता
.
कुत्तों की इतनी बुरी हालत का पाप उसको पालने वाले को लगता है
.
………………………………………………………
यदि आप ज्योतिष के अनुसार केतु ग्रह ठीक करना चाहते हैं
.
तो देसी नस्ल का कोई भी आवारा कुत्ता पालें
.
कभी भी कुत्ता दुकान से न खरीदें
………………………………………………………
.
क्यूंकि यदि आप कुत्ता दुकान से खरीदेंगे
.
तो दुकानदार पैदा होते ही पिल्लै को माँ से अलग कर देता है
.
अब बच्चा चाहे कुत्ते का हो या इंसान का माँ की ममता की जरुरत सभी को होती है
.
इस तरह दुकान से कुत्ते का पिल्ला खरीदने पर चन्द्रमा ग्रह खराब हो जाता है
.
इसी तरह यदि आप कुत्ते की mating नहीं करवाते तो आपका शुक्र ग्रह ख़राब हो जाता है
.
कुछ लोग अपने कुत्तों को NON VEG खिलाते हैं
.
अब वह कुत्ता केतु ग्रह का रूप न रह कर नुकसानदायक राहु बन जाता है
.
इस तरह कुत्ता रखने से कई ग्रह खराब हो जाते हैं
………………………………………….
इसलिए सबसे बढ़िया उपाय है
आवारा कुत्तों की सेवा
प्रतिदिन घर की पहली रोटी कुत्ते को डालिये
………………………………………………….
वैसे भी हिन्दू घरों में रिवाज़ है की पहली रोटियाँ गाय ,कुत्ते और कौए को डाली जाती है
………………………………………………….
.
अब आपको कुत्ता रखना है या कुतीया
.
इसके लिए भी नियम हैं
.
यदि आप कामयाबी प्राप्त करना चाहते हैं या पुत्र पैदा करने की कामना है या पुत्र को कामयाबी दिलाना चाहते हैं
.
तब आपको कुत्ता पलना चाहिए
……………………………………….
.
यदि आप से किसी लड़की के प्रति कोई पाप हो गया है या हत्या हो गयी है या आपके पुत्र की शादी नहीं हो रही
तो आपको कुतिया पलनी चाहीए
………………………………….
इसलिए यदि आप कुत्ता पलना चाहते हैं
.
तो किसी योग्य ज्योतिषी को अपनी जन्म कुंडली अवश्य दिखायैं
.
तांकि आपको यह पता लग जाये की कुत्ता पालना आपके लिए लाभदायक रहेगा या नुकसानदायक
…………………………………………….
PLEASE SHARE THIS POST
……………………………………………..
यदि किसी की कुंडली में शुक्र और केतु ग्रह इकटठे हैं
और आपने कुत्ता पाल लिया
तो शादी योग्य जातक की शादी में रुकावट होगी
या शादी के बाद मुश्किल होंगी
या त्वचा , SEX सम्बंधी समस्या हो सकती है
************************
यदि किसी की कुंडली में सूर्य और केतु ग्रह इकटठे हैं
और आपने कुत्ता पाल लिया
तो पिता से नहीं बनेगी
या पिता को सेहत सम्बंधी समस्या हो सकती है
या सरकार से परेशानी हो सकती ह

No comments:

Post a Comment