Saturday, January 21, 2017

सूर्य, बुध, शुक्र युती

सूर्य+बुध+शुक्र
यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में इन तीनों की युति हो तो शुक्र बर्बाद होगा । इन तीनों की युति यदि स्त्री की कुंडली में हो तो उसके लड़का पैदा होता है और यदि पुरुष की कुंडली में हो तो लड़की पैदा होती है और घर में
धन सम्बन्धी समस्या और पति पत्नी में आपसी कलह शुरू हो जाती है और शारीरिक पीड़ा भी होती है । यदि केतु अच्छा हो तो नर सन्तान और गृहस्थ जीवन में दिक्कतें नही आती लेकिन यदि केतु नीच का हो तो नर सन्तान या तो पैदा होगी ही नही या देरी से पैदा होगी । सच्ची या झूटी बदनामी भी हो सकती है ।ससुराल से बहुत अच्छे सम्बन्धों की उम्मीद नही की जा सकती

No comments:

Post a Comment