Thursday, April 6, 2017

शाबर मंत्र विकट परिस्थिति हेतु

…… प्यारे पाठको आज मैं आप को शाबरमंत्रशक्ति का एक बहुत
ही शक्तिशाली मन्त्र लिख रहा हूँ
जीवन मे कितनी विकट स्थिति हो ओर
कितनी ही परेशानी हो
अगर आप इस मन्त्र का हर रोज केवल 10 मिंट जाप करते हो तो
कोई भी संकट नहीं रहेगा.
घर मे क्लेश हो यो उपरी बढ़ा हो आप खुद को
असुरक्षित मह्सुश करते हो। या ओर कोई परेशानी
हो तो भी घर मे सुख समृधि के
लिये इस मन्त्र का जाप करे ..
ओम नमो आदेश गुरु का।
वज्र वज्रि वज्र किवाड़ वज्र से बांधा दशो द्वार
जो घात घाले उलट वेद वाही को खात
पहली चोकी गणपति की
दूजी चोकी हनुमंत की
तीजी चोकी भैरव
की चौथी चोकी राम रक्षा करने
को नृसिंह जी आयें
शब्द साचा पिण्ड काचा फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ...............
..............
इस मन्त्र की महिमा अपरंपार है ..... चाहो तो
आजमा कर देख लो .......

No comments:

Post a Comment