चमत्कारी ज्योतिष सूत्र
प्रयोग करे लाभ उठाये
क ★ यदि आर्थिक समस्याआपको रहती है तो प्रातः उठने के साथ ही अपनी जन्म तिथि का21 बार उच्चारण करे।
जैसे आप का जन्म शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ है तो आप “ शुक्ल पक्ष पंचमी- शुक्ल पक्ष पंचमी “ का नियमित रूप से 21 बार उच्चारण करे।इसी प्रकार सोने के लिये बिस्तर पर जाने पर कहे, यानि दिन में दो बार करे।
कुछ ही समय मे चमत्कार महसूस होगा।यह कार्य जितने विश्वास से करेंगे, उतना ही शीघ्र लाभ दृष्टि गोचर होगा।
ख ★ इसी प्रकार जन्म वार के दिन दिन में दो बार उच्चारण से आयु में वृद्धि होती है।
जिनकी पत्रिका में आयु कम का योग है वह भी करे।
ग ★ जन्म नक्षत्र के दिन में दो बार उच्चारण से अनजाने में होने वाले गलतियों से मुक्ति मिलती है।
घ★ दिन में दो बार जन्म योग के उच्चारण से रोग से मुक्ति मिलकर शरीर स्वस्थ रहता है।
च ★ यदि आपको कार्यो में कोई अचानक ही बाधा आ जाती है तो या कोई कार्य बार-बार रुक जाता है तो दिन में दो बार उपरोक्त प्रकार से अपने जन्म करण का उच्चारण करे।
छ★ आप अपना कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते हैं तो मन से उस कार्य को करने का प्रयास करते रहे तथा दिन में किसी भी एक विशेष समय यानि जैसे आप यह उपाय शाम को सात बजे करते है तो आप नियमित रूप से सात बजे ही करे।
आपका जो भी कार्य हो उसका उच्चारण 21 बार करे यानी जैसे आपको परीक्षा में उतीर्ण होना है तो आप अध्ययन के साथ नियमित रूप से 21 बार उच्चारण करे कि “ मुझे अवश्य ही उतीर्ण होना है “ या आपको नोकरी की तलाश है तो आप नियमित रूप से उचारण करे कि “ मुझे शीघ्र ही तथा अवश्य ही नौकरी मिलेगी “
इस उपाय से आप बहुत ही शीघ्र चमत्कार महसूस करेंगे।उपाय जितने विश्वास से करेंगे, फल उतना ही जल्दी तथा अवश्य प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment