कछुआ के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर है।
उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है।
उत्तर के अलावा पूर्व दिशा की ओर भी कछुआ रख सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि कछुआ का मुंह घर के अंदर की ओर रहे
बाहर की ओर कछुआ का मुंह होने पर धन जिस तेजी से आता है उसी तेजी से खर्च भी हो जाता है।
कछुआ को सूखे स्थान पर रखने की बजाय किसी बर्तन में पानी भर कर रखना चाहिए।
सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है कछुआ
यदि घर में लोगों की सेहत खराब रहती हो और जिसका कारण समझ न आ पा रहा हो। ऐसे में आप कछुए को घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं। इस उपाय से घर में धन लाभ भी होता है।
Saturday, June 11, 2016
कछुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment