Tuesday, June 14, 2016

अगरबत्ती के दोष

शास्त्रो में बांस की लकड़ी जलाना मना है फिर भी लोग अगरबत्ती जलाते है जो की बांस की बनी होती है।
अगरबत्ती जलाने से पितृदोष लगता है।
शास्त्रो में पूजन विधान में कही भी अगरबत्ती का उल्लेख नहीं मिलता सब जगह धुप ही लिखा हुआ मिलता है।
अगरबत्ती तो केमिकल से बनाई जाती है भला केमिकल या बांस जलने से भगवान खुस कैसे होंगे
? अगरबत्ती जलाना बन्द करे ।
आजकल लोगो को पितृ दोष बहुत होते है
इसका एक कारन अगरबत्ती का जलना भी है।

No comments:

Post a Comment