Monday, June 27, 2016

बिछुआ पहनने के पीछे का विज्ञान *

बिछुआ पहनने के पीछे का विज्ञान
*************************
शादीशुदा हिंदू महिलाओँ में पैरों में बिछुआ जरूर नजर आ
जाता है। इसे पहनने के पीछे भी विज्ञान
छिपा है। पैर की जिन उंगलियों में बिछिया पहना जाता है
उसका कनेक्शन गर्भाशय और दिल से है। इन्हें पहनने से
महिला को गर्भधारण करने में
आसानी होती है और मासिक धर्म चक्र
भी नियम से चलता है। वहीं,
चांदी(आमतौर पर बिछुआ
चांदी की होती है) होने
की वजह से जमीन से यह
ऊर्जा ग्रहण करती है और पूरे शरीर तक
पहुंचाती है।

No comments:

Post a Comment