भाग्यशाली होता है तीन टांगों वाला मेंढक,
जानिए फेंगशुई के 10 उपाय :
---------------------------------------------
--------------------------------------
फेंगशुई एक चाइनीज शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ है
वायु और जल। घरों का निर्माण किस प्रकार करें, कैसे घरों को सुंदर
बनाएं, घरों में क्या-क्या सामान होना चाहिए? इन
सभी बातों की जानकारी हमें
फेंगशुई में आसानी से मिलती है। फेंगशुई
मूल रूप से चीन का वास्तु शास्त्र है। यह
भारतीय वास्तु शास्त्र से काफी मिलता-
जुलता है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार वास्तु शास्त्र का उपयोग
प्राचीन काल से ही किया जाता रहा है। आप
भी फेंगशुई टिप्स अपना कर घर के वास्तु
दोषों को आसानी से दूर कर सकते हैं। ये हैं फेंगशुई
टिप्स-
---तीन टांगों वाला मेंढक :-
फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत
भाग्यशाली माना जाता है। मुंह में सिक्के लिए हुए
तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत
महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के
भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक
को किचन या शौचालय के भीतर ना रखें। ऐसा करना दुर्भाग्य
को आमंत्रित करता है।
--लाफिंग बुद्धा :
अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित
ही आपकी मदद करेगा। अपने लिविंग रूम में
मुख्य द्वार से तिरछी तरफ एक हंसता हुआ लाफिंग
बुद्धा बैठा दें। फिर देखिए समृद्धि आपके घर में अवश्य
आएगी। लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न
रखें। बुद्धा समृद्धि के देवता हैं। इनकी मुस्कान में
ही समृद्धि है।
--ड्रैगन का जोड़ा :-
फेंगशुई में दो ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है।
इनके पैर के पंजों में ज्यादा मोती सबसे ज्यादा ऊर्जा संजोए
हुए होते हैं। फेंगशुई में ड्रैगन को चार दिव्य प्राणियों में
गिना जाता है। ड्रैगन पुरुषत्व, हिम्मत और
बहादुरी का प्रतीक है, इसमें अपार
शक्ति होती है। डबल ड्रैगन को यूं
तो किसी भी दिशा में रखा जा सकता है लेकिन
पूर्व दिशा में रखना सबसे ज्यादा लाभदायक है। फेंगशुई में ड्रैगन
को बहुत शुभ मानते हैं।
---सिक्के :
अपने घर के दरवाजे के हैंडल में सिक्के लटकाना घर में सम्पत्ति,
धन और सौभाग्य लाने का सर्वोत्तम मार्ग है। आप तीन
पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे
अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं।
इससे घर के सभी लोग लाभांवित होंगे। ये सिक्के दरवाजे के
अंदर की ओर लटकाने चाहिए न कि बाहर
की ओर। घर के सभी दरवाजों के हैंडल में
सिक्के नहीं लटकाना चाहिए, केवल मुख्य द्वार के
हैंडल पर ही सिक्के लटकाना ठीक
रहता है।
---गोल्डफिश :
फिश पॉट को अपने ड्रॉइंग रूम में रखें। इसमें 9 फिश रखें। इनमें 8
मछलियां लाल या सुनहरी और एक काले रंग
की होनी चाहिए।
किसी गोल्डफिश के मर जाने पर आप उसे बदल दें, नई
मछली ले आएं। ऐसा माना जाता है कि जब आपके घर
की कोई गोल्डफिश मर जाती है तो वह
अपने साथ कई दुर्भाग्यों को भी ले जाती है।
---बंद रखें अलमारियां:-
पुस्तकें यदि खुली अलमारी में
रखी जाएं तो ये अशुभ ऊर्जा को उत्पन्न
करती हैं। जो इस कमरे में रहने वाले व्यक्ति के लिए
बहुत बुरी होती है। इसलिए
अलमारियों को हमेशा बंद रखना चाहिए।
अलमारी खुली छोडऩे पर इस कमरे में रहने
वाला व्यक्ति बीमार पड़ सकता है।
---दरवाजे के सामने नहीं सोना चाहिए:
चीन में दरवाजे की ओर पांव करके सोना मृत्यु
का सूचक माना जाता है। वास्तव में मृत शरीर
इसी अवस्था में रखा जाता है, जो उसके लिए
अच्छा माना जाता है। परन्तु, जीवित व्यक्ति के लिए यह
स्थिति अत्यधिक हानिकारक है। इससे बचना चाहिए।
----अधेरा कोना ना छोड़ें :
फेंगशुई के अनुसार एक
अंधेरा कोना किसी भी जगह पर बुरा प्रभाव
डालता है, क्योंकि यह
ची यानी एनर्जी का फ्री फ्लो नहीं होने
देता। ऐसे अंधेरे कोने में फेंगशुई आर्टपीस रखने से
एनर्जी का प्रवाह सुचारू रूप से होने लगता है।
---शयन कक्ष में आईना लगाना वर्जित :
शयन कक्ष में आईना लगाना वर्जित है। पलंग के सामने
आईना बिल्कुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पति-
पत्नी के वैवाहिक संबंधों में भारी तनाव
पैदा हो सकता है। इसके कारण पति-पत्नी के संबंधों के
बीच किसी तीसरे
व्यक्ति का प्रवेश भी हो सकता है।
----दर्पण के बुरे प्रभाव कैसे करें दूर:
दर्पण का निगेटिव प्रभाव कम करने के लिए उन्हें ढक कर
रखना चाहिए अथवा इन्हें अलमारियों के अन्दर की ओर
लगवाने चाहिए। पलंग पर सो रहे पति-
पत्नी को प्रतिबिंबित करने वाला आईना तलाक तक
का कारण बन सकता है। इसलिए रात्रि के समय दर्पण दृष्टि से
ओझल होना चाहिए।
जानिए फेंगशुई के 10 उपाय :
---------------------------------------------
--------------------------------------
फेंगशुई एक चाइनीज शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ है
वायु और जल। घरों का निर्माण किस प्रकार करें, कैसे घरों को सुंदर
बनाएं, घरों में क्या-क्या सामान होना चाहिए? इन
सभी बातों की जानकारी हमें
फेंगशुई में आसानी से मिलती है। फेंगशुई
मूल रूप से चीन का वास्तु शास्त्र है। यह
भारतीय वास्तु शास्त्र से काफी मिलता-
जुलता है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार वास्तु शास्त्र का उपयोग
प्राचीन काल से ही किया जाता रहा है। आप
भी फेंगशुई टिप्स अपना कर घर के वास्तु
दोषों को आसानी से दूर कर सकते हैं। ये हैं फेंगशुई
टिप्स-
---तीन टांगों वाला मेंढक :-
फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत
भाग्यशाली माना जाता है। मुंह में सिक्के लिए हुए
तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत
महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के
भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक
को किचन या शौचालय के भीतर ना रखें। ऐसा करना दुर्भाग्य
को आमंत्रित करता है।
--लाफिंग बुद्धा :
अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित
ही आपकी मदद करेगा। अपने लिविंग रूम में
मुख्य द्वार से तिरछी तरफ एक हंसता हुआ लाफिंग
बुद्धा बैठा दें। फिर देखिए समृद्धि आपके घर में अवश्य
आएगी। लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न
रखें। बुद्धा समृद्धि के देवता हैं। इनकी मुस्कान में
ही समृद्धि है।
--ड्रैगन का जोड़ा :-
फेंगशुई में दो ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है।
इनके पैर के पंजों में ज्यादा मोती सबसे ज्यादा ऊर्जा संजोए
हुए होते हैं। फेंगशुई में ड्रैगन को चार दिव्य प्राणियों में
गिना जाता है। ड्रैगन पुरुषत्व, हिम्मत और
बहादुरी का प्रतीक है, इसमें अपार
शक्ति होती है। डबल ड्रैगन को यूं
तो किसी भी दिशा में रखा जा सकता है लेकिन
पूर्व दिशा में रखना सबसे ज्यादा लाभदायक है। फेंगशुई में ड्रैगन
को बहुत शुभ मानते हैं।
---सिक्के :
अपने घर के दरवाजे के हैंडल में सिक्के लटकाना घर में सम्पत्ति,
धन और सौभाग्य लाने का सर्वोत्तम मार्ग है। आप तीन
पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे
अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं।
इससे घर के सभी लोग लाभांवित होंगे। ये सिक्के दरवाजे के
अंदर की ओर लटकाने चाहिए न कि बाहर
की ओर। घर के सभी दरवाजों के हैंडल में
सिक्के नहीं लटकाना चाहिए, केवल मुख्य द्वार के
हैंडल पर ही सिक्के लटकाना ठीक
रहता है।
---गोल्डफिश :
फिश पॉट को अपने ड्रॉइंग रूम में रखें। इसमें 9 फिश रखें। इनमें 8
मछलियां लाल या सुनहरी और एक काले रंग
की होनी चाहिए।
किसी गोल्डफिश के मर जाने पर आप उसे बदल दें, नई
मछली ले आएं। ऐसा माना जाता है कि जब आपके घर
की कोई गोल्डफिश मर जाती है तो वह
अपने साथ कई दुर्भाग्यों को भी ले जाती है।
---बंद रखें अलमारियां:-
पुस्तकें यदि खुली अलमारी में
रखी जाएं तो ये अशुभ ऊर्जा को उत्पन्न
करती हैं। जो इस कमरे में रहने वाले व्यक्ति के लिए
बहुत बुरी होती है। इसलिए
अलमारियों को हमेशा बंद रखना चाहिए।
अलमारी खुली छोडऩे पर इस कमरे में रहने
वाला व्यक्ति बीमार पड़ सकता है।
---दरवाजे के सामने नहीं सोना चाहिए:
चीन में दरवाजे की ओर पांव करके सोना मृत्यु
का सूचक माना जाता है। वास्तव में मृत शरीर
इसी अवस्था में रखा जाता है, जो उसके लिए
अच्छा माना जाता है। परन्तु, जीवित व्यक्ति के लिए यह
स्थिति अत्यधिक हानिकारक है। इससे बचना चाहिए।
----अधेरा कोना ना छोड़ें :
फेंगशुई के अनुसार एक
अंधेरा कोना किसी भी जगह पर बुरा प्रभाव
डालता है, क्योंकि यह
ची यानी एनर्जी का फ्री फ्लो नहीं होने
देता। ऐसे अंधेरे कोने में फेंगशुई आर्टपीस रखने से
एनर्जी का प्रवाह सुचारू रूप से होने लगता है।
---शयन कक्ष में आईना लगाना वर्जित :
शयन कक्ष में आईना लगाना वर्जित है। पलंग के सामने
आईना बिल्कुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पति-
पत्नी के वैवाहिक संबंधों में भारी तनाव
पैदा हो सकता है। इसके कारण पति-पत्नी के संबंधों के
बीच किसी तीसरे
व्यक्ति का प्रवेश भी हो सकता है।
----दर्पण के बुरे प्रभाव कैसे करें दूर:
दर्पण का निगेटिव प्रभाव कम करने के लिए उन्हें ढक कर
रखना चाहिए अथवा इन्हें अलमारियों के अन्दर की ओर
लगवाने चाहिए। पलंग पर सो रहे पति-
पत्नी को प्रतिबिंबित करने वाला आईना तलाक तक
का कारण बन सकता है। इसलिए रात्रि के समय दर्पण दृष्टि से
ओझल होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment