Wednesday, November 12, 2014

कन्या विवाह

ॐ कन्या विवाह ॐ
● कन्या के विवाह में अगर विलम्ब हो रहा हो तो - विवाह-
वार्ता के समय कन्या को सदा ही नये वस्त्र पहनायें ।
● विवाह के प्रस्ताव अगर नहीं आ रहे हैं तो - चार
सप्ताह तक गुरुवार के दिन पीले और शुक्रवार के दिन
सफ़ेद वस्त्र पहनायें । ध्यान रहे,
किसी भी सप्ताह पहने हुये वस्त्र
दुबारा ना पहनायें ।
● जब भी वर-पक्ष के घर जायें तो - पहले वो पैर
अन्दर रखें, नासिका से उस दिन जो स्वर चल रहा हो ।
● अगर कन्या-पक्ष के लोग वार्ता के लिये वर-पक्ष के घर जा रहें
हो तो - पीछे घर में कन्या अपने बाल खुले रखें,
चोटी अथवा जुड़ा ना बांधे ।
● विवाह योग्य
किसी कन्या को किसी विवाह-उत्सव में जाने
का मौका मिले तो - वहां दुल्हे अथवा दुल्हन को लगाई
मेहंदी लेकर थोड़ी अपने हाथ में लगा ले ।
● 16 सोमवार तक शिव-मंदिर में जल चढ़ाये और
माँ पार्वती का सिंगार करे और शिव-
पार्वती का गठ जोड़ बांधे । जैसे विवाह के दौरान ब्राह्मण
दूल्हा-दुल्हन का गठ जोड़ बांधता है ।
●निम्नलिखित मंत्र प्रतिदिन कम से कम 11 बार और
नहीं तो 108 बार जप करे ।
ॐ हे गौरी शंकर अर्धांगी यथा त्वं
शंकर प्रिया ।
तथा माँ कुरु कल्याणी कान्त कांता सुदुर्लाभम ।।

No comments:

Post a Comment