Thursday, November 20, 2014

राहु द्वारा होने वाले कुछ रोगो

राहु द्वारा होने वाले कुछ
रोगो का छोटा सा ब्यौरा -----
१---राहु मेष राशि में हो तो अचानक बेहोश होने
जैसी घटना हो सकती है।
२---वृष में हो तो गले में संक्रमण।
३---मिथुन में हो तो हाथो की हड्डी टूटना।
४---कर्क में हो तो फेफड़ो में समस्या-ह्रदय-गति रुकने
का डर।
५---सिंह राशि में हो तो मन में घबराहट। हड्डी में
समस्या। वात का रोग।
६---कन्या में राहु हो तो शादीशुदा जीवन में
समस्या।
७---तुला में हो तो यौन रोग होने की सम्भावना।
८---वृश्चिक में राहु हो तो जातक कलह-प्रिय -
झगड़ा करने वाला।
९---धनु में राहु हो तो मानसिक रोग-भुत-प्रेत बाधा।
१०---मकर में हो तो शरीर के निचले हिस्से में दर्द
शिकायत।
११---कुम्भ में राहु हो तो जातक शंका बहुत करता है -
सब पर शक करता है।
१२---मीन में राहु को सांप के काटने का डर ,विष
दिए जाने का खतरा ,विषैले जीवो से डंक
का का खतरा।

1 comment: