Tuesday, November 4, 2014

छोटे छोटे अपशकुनो का हमेशा ध्यान रखें

छोटे छोटे अपशकुनो का हमेशा ध्यान रखें यदि आपने इन
अपशकुनों पर ध्यान नही दिया तो यह
कभी कभी किस
बड़ी अनहोनी के रूप में सामने आ जाते है
उस समय इन्हें संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है
यह अपशकुन हमारी तकदीर / भाग्य
बदलने में भी सहायक हो जातें हैं.
ऐसे अपशकुनों की संख्या बहुत है फिर
भी जो प्रचलन में संभव है उसे
ही आपके सामने रखने का प्रयास कर रहा हूँ..
आज से कुछ वर्ष पूर्व चारपाई पर प्रतिदिन बिस्तर बिछाकर
ही सोया जाता था लेकिन समय बदला चारपाई/खाट क्र
बदले डबल बैड आ गये इस पर हमेशा ही बिस्तर
बिछा रहता है जो कि घर परिवार के सदस्यों का आपस का सुख व प्रेम
समाप्त करता है.तथा तनाव
की स्थिति रहती है
सभी सदस्य आपस में शत्रुवत व्यवहार करते है
यही कारण है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए
प्रतिदिन रात्री में सोने से पूर्व चादर बदल दें तथा तकिया /
सिरहाना बिलकुल ना रखें जिस पर रात्री को सोना है
दुसरा तकिया रख सकते है ऐसा प्रतिदिन करें तो आप स्वयं अनुभव
करेंगे कि परिवार में शान्ति और आपसी प्रेम बडना शुरू
हो गया है.
मुख्यद्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें
इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे.
सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,
दही या प्याज मागने पर ना दें इससे घर
की बरकत समाप्त हो जाती है.
छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर
ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने
लगते है
फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके
कूडादान में ना डालें अलग रखें बाद में बाहर दाल सकते है इससे
मित्रों से लाभ होगा.
माह में एक बार किसी भी दिन घर में
मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित
एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में
इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं
तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है.
माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर
ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन
नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा..
रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर
रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र
मुक्ति मिलती है.यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर
रखें तो जीवन में उन्नति के मार्ग में
बाधा नही आती है
वृहस्पतिवार के दिन घर कोई
भी पीली वस्तु खाएं
हरी वस्तु ना खाए तथा बुधवार के दिन
हरी वस्तु खाएं लेकिन
पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख
समृद्धि बड़ेगी.
रात्री को झूठे बर्तन कदापि ना रखे इसे
पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें.
स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये
तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से
अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने
लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और
सुखा तौलिया हो प्रयोग करें.
कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से
ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश
की वृद्धि होगी.
ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें
तो हमने जीवन में
किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख
समृद्धि बड़ेगी...

No comments:

Post a Comment