बार-बार होते हैं बीमार तो यह टोटका आजमाएं
कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि कई
प्रकार की दवाइयां लेने के बावजूद स्वास्थ्य लाभ
नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति आने पर
परेशान होने की बजाए आप एक प्राचीन
टोटका आजमा सकते हैं। एक गोमती चक्र लें और उसे
चांदी के तार में पिरोकर बीमार व्यक्ति
की शैया में बांध दें। इससे रोग में तेजी से
सुधार होगा और बीमार व्यक्ति कुछ ही
दिनों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेगा।
एक अन्य उपाय यह भी कर सकते हैं कि लाल या
काला धागा लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से पांव तक नाप
लें। इस धागे को ले जाकर शनिवार या अमावस के दिन
पीपल के पेड़ में लपेटकर बीमार व्यक्ति के
स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें। माना जाता है कि इससे
स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है।
कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि कई
प्रकार की दवाइयां लेने के बावजूद स्वास्थ्य लाभ
नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति आने पर
परेशान होने की बजाए आप एक प्राचीन
टोटका आजमा सकते हैं। एक गोमती चक्र लें और उसे
चांदी के तार में पिरोकर बीमार व्यक्ति
की शैया में बांध दें। इससे रोग में तेजी से
सुधार होगा और बीमार व्यक्ति कुछ ही
दिनों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेगा।
एक अन्य उपाय यह भी कर सकते हैं कि लाल या
काला धागा लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से पांव तक नाप
लें। इस धागे को ले जाकर शनिवार या अमावस के दिन
पीपल के पेड़ में लपेटकर बीमार व्यक्ति के
स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें। माना जाता है कि इससे
स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है।
is it effective for health
ReplyDelete