क्या आपको अपना घर चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
किसी भी व्यक्ति की कुंडली को देखकर
यह बताया जा सकता है कि उसके पास स्वयं का घर
होगा या नहीं घर का सुख देखने के लिए मुख्यत: चतुर्थ
स्थान को देखा जाता है। फिर गुरु, शुक्र और चंद्र के बलाबल का विचार
प्रमुखता से किया जाता है। जब-जब मूल
राशि स्वामी या चंद्रमा से गुरु, शुक्र या चतुर्थ स्थान के
स्वामी का शुभ योग होता है, तब घर
खरीदने, नवनिर्माण या मूल्यवान घरेलू वस्तुएं
खरीदने का योग बनता है। ज्योतिष के अनुसार
यदि कुंडली में मंगल या शनि से संबंधित कोई ग्रह दोष
हो तो यह सपना पूरा करने में कई
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय
बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से ऐसे सभी ग्रह
दोषों का प्रभाव कम हो जाता है जिनकी वजह से खुद
का घर बनाने में कठिनाइयों को झेलना पड़ता है।
यदि किसी कारणवश आप अपना मकान
नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान
नहीं खरीद पा रहे है, तो नीम
की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर
किसी गरीब बच्चे को दान कर दें
या किसी मंदिर में रख आएं। ऐसा करने पर
शीघ्र ही आपको घर मिलने के योग बनेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
किसी भी व्यक्ति की कुंडली को देखकर
यह बताया जा सकता है कि उसके पास स्वयं का घर
होगा या नहीं घर का सुख देखने के लिए मुख्यत: चतुर्थ
स्थान को देखा जाता है। फिर गुरु, शुक्र और चंद्र के बलाबल का विचार
प्रमुखता से किया जाता है। जब-जब मूल
राशि स्वामी या चंद्रमा से गुरु, शुक्र या चतुर्थ स्थान के
स्वामी का शुभ योग होता है, तब घर
खरीदने, नवनिर्माण या मूल्यवान घरेलू वस्तुएं
खरीदने का योग बनता है। ज्योतिष के अनुसार
यदि कुंडली में मंगल या शनि से संबंधित कोई ग्रह दोष
हो तो यह सपना पूरा करने में कई
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय
बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से ऐसे सभी ग्रह
दोषों का प्रभाव कम हो जाता है जिनकी वजह से खुद
का घर बनाने में कठिनाइयों को झेलना पड़ता है।
यदि किसी कारणवश आप अपना मकान
नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान
नहीं खरीद पा रहे है, तो नीम
की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर
किसी गरीब बच्चे को दान कर दें
या किसी मंदिर में रख आएं। ऐसा करने पर
शीघ्र ही आपको घर मिलने के योग बनेंगे।
how to make my house in few days
ReplyDelete