जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जब हर काम में
बाधा आने लगती है। काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं।
जहां से हमें उम्मीद होती है
वहीं से निराशा हाथ लगती है। ऐसे समय
में अगर यह टोटका किया जाए तो हर काम बनने लगते हैं और बाधाएं
स्वत: ही दूर हो जाती हैं। टोटका सुबह
उठकर नहाकर साफ पीले कपड़े पहनें। इसके बाद
आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं
और 7 हल्दी की साबूत गांठे, 7 जनेऊ, 7
पूजा की छोटी सुपारी, 7
पीले फूल व 7 छोटी गुड़
की ढेली एक पीले रंग के कपड़े
में बांध लें। अब भगवान सूर्य का स्मरण करें और
अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। यह
पोटली घर में कहीं ऐसी जगह
रख दें जहां कोई और उसे हाथ न लगाए। जब आपका कार्य हो जाए
तो यह
पोटली किसी नदी या तालाब में
प्रवाहित कर दें। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत अनेक समस्याओं
का समाधान निहित है। यह साधारण तंत्र उपाय
जल्दी ही शुभ परिणाम देते हैं।
बाधा आने लगती है। काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं।
जहां से हमें उम्मीद होती है
वहीं से निराशा हाथ लगती है। ऐसे समय
में अगर यह टोटका किया जाए तो हर काम बनने लगते हैं और बाधाएं
स्वत: ही दूर हो जाती हैं। टोटका सुबह
उठकर नहाकर साफ पीले कपड़े पहनें। इसके बाद
आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं
और 7 हल्दी की साबूत गांठे, 7 जनेऊ, 7
पूजा की छोटी सुपारी, 7
पीले फूल व 7 छोटी गुड़
की ढेली एक पीले रंग के कपड़े
में बांध लें। अब भगवान सूर्य का स्मरण करें और
अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। यह
पोटली घर में कहीं ऐसी जगह
रख दें जहां कोई और उसे हाथ न लगाए। जब आपका कार्य हो जाए
तो यह
पोटली किसी नदी या तालाब में
प्रवाहित कर दें। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत अनेक समस्याओं
का समाधान निहित है। यह साधारण तंत्र उपाय
जल्दी ही शुभ परिणाम देते हैं।
is it works or not
ReplyDelete