Thursday, September 25, 2014

घर का ये कोना खतरनाक है आपके लिए

बच के रहें घर का ये कोना खतरनाक है आपके लिए
अगर ध्यान दिया जाए तो आप असानी से पता कर
सकते हैं कि आपके घर का कौन सा कोना दुर्भाग्य देने वाला है।
वास्तु के अनुसार आपके घर के कुछ कोने ऐसे हैं जो आपके किए
हुए शुभ काम का अशुभ फल भी दे सकते हैं।
सही स्थान पर रहने से
व्यक्ति का जीवन संतुलित रहता है। अगर रहने
की व्यवस्था वास्तु के अनुसार
हो तो किसी भी व्यक्ति के
जीवन मे बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
- यदि किसी लड़की का विवाह
नहीं हो रहा हो और रिश्ता पक्का होने में
अड़चन आ रही हो तो, उसे घर के वायव्य कोण
यानि उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में (जिसे वायुदेवता का स्थान
भी कहा जाता है।) कमरा देना चाहिये।
- यदि किसी व्यक्ति को ट्रांसफर
नहीं चाहिये तो उसे घर के वायव्य कोण वाला कमरे
का उपयोग नहीं करना चाहिये। इससे स्थानांतरण
को लेकर चिढ़चिढ़ापन होने लगता है और घर में मतभेद होने के
योग बनते हैं।
- घर के मालिक को उत्तर-पश्चिम दिशा वाले कोने में निवास
नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके जीवन
में अस्थिरता आ सकती हैं और स्थान परिवर्तन
का योग होता हैं।
- इसके विपरित
यदि किसी व्यक्ति की विवाह
की उम्र नहीं है या जिसे विवाह करने
की इच्छा न हो तो उसे वायव्य कोण
का कमरा नहीं देना चाहिये क्योंकि ऐसे में
उसका स्वभाव झगड़ालु हो जाएगा वह अक्सर असंतुष्ट रहने
लगेगा।
- इसी प्रकार यदि इस कन्या को उत्तर-पूर्व का कोने
का कमरा दे दिया जाए तो उसका स्वास्थ खराब रहने लगेगा और
उसमें शादी को लेकर विरक्ति यानि चिढ़चिढ़ापन
पैदा हो जाता हैं।

No comments:

Post a Comment