मिट्टी का घड़ा कर सकता हैं
गरीबी को दूर
मिट्टी के दो घड़े लें। एक घडे़ में
सवा किलो हरी मूंग की दाल व दूसरे घडे़
में सवा किलो नमक भर दें। इन दोनों घड़ों को घर में रख दें। यह
उपाय बुधवार को करें। धन की वृद्धि होने
लगेगी।
पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर उसके
मुख पर लाल रंग का पचरंगी नाड़ा बांधकर जटा वाले
नारियल को उसके मुख पर रखकर नदी के जल में
प्रवाहित कर दें। सुख व
समृद्धि की प्राप्ति होगी। यह उपाय
बुधवार को करें।
मिट्टी का एक छोटा सा कलश लें। इसमें कुछ रूपये व
सिक्के रखकर व सोने और
चांदी का छोटा सा टुकड़ा डालकर लाल कपड़े से मुंह
बांधकर अपने घर के उत्तर व पश्चिम दिशा वाले कोण में रखें।
यह उपाय आमदनी में वृद्धि करायेगा। यदि ये
टोटका दुकान पर किया जाए तो दुकान चल
निकलेगी अर्थात् पैसे की आवक-जावक
होने लगेगी।
गरीबी को दूर
मिट्टी के दो घड़े लें। एक घडे़ में
सवा किलो हरी मूंग की दाल व दूसरे घडे़
में सवा किलो नमक भर दें। इन दोनों घड़ों को घर में रख दें। यह
उपाय बुधवार को करें। धन की वृद्धि होने
लगेगी।
पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर उसके
मुख पर लाल रंग का पचरंगी नाड़ा बांधकर जटा वाले
नारियल को उसके मुख पर रखकर नदी के जल में
प्रवाहित कर दें। सुख व
समृद्धि की प्राप्ति होगी। यह उपाय
बुधवार को करें।
मिट्टी का एक छोटा सा कलश लें। इसमें कुछ रूपये व
सिक्के रखकर व सोने और
चांदी का छोटा सा टुकड़ा डालकर लाल कपड़े से मुंह
बांधकर अपने घर के उत्तर व पश्चिम दिशा वाले कोण में रखें।
यह उपाय आमदनी में वृद्धि करायेगा। यदि ये
टोटका दुकान पर किया जाए तो दुकान चल
निकलेगी अर्थात् पैसे की आवक-जावक
होने लगेगी।
No comments:
Post a Comment