Tuesday, September 30, 2014

किस दिशा में किचन (रसोईघर)

जानिए की किस दिशा में किचन (रसोईघर) होने पर
क्या होगा हानि और लाभ----
किसी भी घर में किचन (रसोईघर)
अत्यन्त महत्वपूर्ण है। घर
की गृहिणी का किचन से विशेष
नाता रहता है। गृहणियां हमेशा इस बात का खयाल
रखती हैं कि उनका किचन आग्नेय कोण में हो और
यदि ऐसा नहीं हो तो किसी भी परेशानी का कारण
किचन के वास्तुदोष पूर्ण होने को ही मान
लिया जाता है, जो उचित नहीं है।
यह सही है कि घर के आग्नेय कोण में किचन
का स्थान सर्वोत्तम है, पर यदि संभव हो तो उसे
किसी अन्य स्थान पर बनाया जा सकता है।
---आग्नेय कोण:---किचन की यह स्थिति बहुत
शुभ होती है । आग्नेय कोण में किचन होने पर
घर की स्त्रियां खुश रहती हैं। घर में
समस्त प्रकार के सुख रहते हैं।
----दक्षिण दिशा:----- इस दिशा में किचन होने से परिवार में
मानसिक अशांति बनी रहती है। घर के
मालिक को क्रोध अधिक आता है और उसका स्वास्थ्य साधारण
रहता है।
----नैर्ऋत्य कोण:--- जिस घर में किचन दक्षिण या नैर्ऋत्य
कोण में होता है उस घर की मालकिन ऊर्जा से
भरपूर उत्साहित एवं रोमांटिक मिजाज
की होती है।
----पश्चिम दिशा:---- जिस घर में किचन पश्चिम दिशा में
होता है, उस घर का सारा कार्य घर की मालकिन
देखती है। उसे अपनी बहू-बेटियों से
काफी खुशियां प्राप्त होती हैं। घर
की सभी महिला सदस्यों में
आपसी तालमेल अच्छा बना रहते हैं, परंतु
खाद्यान्न की बर्बादी जरूर
ज्यादा होती है।
---वायत्य कोण: -----जिस घर का किचन वायव्य कोण में
होता है, उसका मुखिया रोमांटिक होता है। उसकी कई
महिला मित्र होती हैं, किन्तु
बेटी को गर्भाशय की समस्या और
कभी कभी उसकी बदनामी भी होती है।
-----उत्तर दिशा:--- जिस घर में किचन उत्तर दिशा में
होता है, उसकी स्त्रियां बुद्धिमान
तथा स्नेहशील होती हैं। उस परिवार
के पुरूष सरलता से अपना कारोबार करते हैं और उन्हें धनार्जन
में सफलता मिलती है।
-----ईशान कोण: --ईशान कोण में किचन होने पर परिवार के
सदस्यों को सामान्य सफलता मिलती है। परिवार
की बुजुर्ग महिला पत्नी,
बड़ी बेटी या बड़ी बहु
धार्मिक प्रवृति की होती है, परंतु घर
में कलह भी होती है।
---पूर्व दिशा:--- जिस घर में पूर्व दिशा में किचन होता है,
उसकी आय
अच्छी होती है। घर
की पूरी कमान पत्नी के पास
होती है।
पत्नी की खुशियों में
कमी रहती है। साथ
ही उसे पित्त गर्भाशय स्नायु तंत्र आदि से संबंधित
रोग होने की संभावना रहती

No comments:

Post a Comment