उपाय खासतौर से उन कन्याओं के लिए हैं जिनके विवाह में
देरी हो रही है।
1) अगर क्रूर मंगल दोष होने के कारण कन्या के विवाह में
देरी हो रही है तो कन्या को प्रत्येक
मंगलवार को मूंगे की माला से नीचे दिए गए
मंगल चंडिका मंत्र की 11 माला तथा प्रत्येक शनिवार
रामायण के सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए ।
ॐ ह्रींग श्रींग
क्लींग सर्वपुज्ये देवि मंगल चण्डिके एम क्रून्ग
फट स्वाहा
अगर कन्या मांगलिक न
भी हो तो भी यह उपाय
किया जा सकता है |
2) आयु होने पर भी कन्या के विवाह में बाधा आ
रही हो तो शुक्रवार की रात्रि में 8 सूखे
छुआरे जल में अच्छी तरह उबालकर अपने सिरहाने
रखकर सो जाएँ तथा शनिवार को प्रातः स्नानादि के पश्चात इन
छूआरों को चलते पानी (नदी या नहर )
में प्रवाहित कर दें।
देरी हो रही है।
1) अगर क्रूर मंगल दोष होने के कारण कन्या के विवाह में
देरी हो रही है तो कन्या को प्रत्येक
मंगलवार को मूंगे की माला से नीचे दिए गए
मंगल चंडिका मंत्र की 11 माला तथा प्रत्येक शनिवार
रामायण के सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए ।
ॐ ह्रींग श्रींग
क्लींग सर्वपुज्ये देवि मंगल चण्डिके एम क्रून्ग
फट स्वाहा
अगर कन्या मांगलिक न
भी हो तो भी यह उपाय
किया जा सकता है |
2) आयु होने पर भी कन्या के विवाह में बाधा आ
रही हो तो शुक्रवार की रात्रि में 8 सूखे
छुआरे जल में अच्छी तरह उबालकर अपने सिरहाने
रखकर सो जाएँ तथा शनिवार को प्रातः स्नानादि के पश्चात इन
छूआरों को चलते पानी (नदी या नहर )
में प्रवाहित कर दें।
No comments:
Post a Comment