आपकी नाक आपका व्यक्तित्व बताती है
============================
भारत में ज्योतिष की एक पद्धति है जिसके माध्यम से
हम किसी का चेहरा पढ़कर
उसकी प्रकृति और व्यवहार के बारे में पता लगा सकते
हैं। इस पद्धति या कला को उत्तर भारत में 'सामुद्रिक विद्या'
कहा जाता है। इसके माध्यम से व्यक्ति का भविष्य
भी जाना जा सकता है। इसी विद्या के अंतर्गत
हमारी नाक जिसे अंग्रेजी में 'नोज' कहते
हैं, का विश्लेषण भी किया जाता है।
आज देखते
हैं की महिलाओं की नाक
की बनावट के आधार पर उनका व्यक्तित्व
कैसा हो सकता है --
--यदि किसी स्त्री की नाक
छोटी हो तो ऐसी स्त्री मजदूर
स्वभाव वाली होती है।
--यदि किसी महिला की नाक बहुत
टेढ़ी-मेढ़ी हो तो वह बहुत
मेहनती और कर्मठ होती है।
--अत्यधिक लंबी नाक
वाली स्त्री जीवन में
कभी सुख प्राप्त नहीं कर
पाती है, लेकिन लंबी होने के साथ यदि नाक
पतली है तो यह शुभ मानी गई है।
--सुंदर व सुडौल और समान छिद्र वाली नाक
श्रेष्ठता और भाग्य की सूचक है।
--यदि नाक चपटी और आगे से
तीखी नोक वाली है
तो ऐसी स्त्री विधवा होती है।
--नाक के आगे का हिस्सा चेहरे के अनुपात में लंबाई लिए हुए
होता है, जो बहुत ही सुंदर लगता है और
ऐसी स्त्री रानी के समान
जीवन व्यतीत करती है।
--दुराचारिणी स्वभाव
वाली स्त्री की नाक
की नोक पर काला तिल या मस्सा होता है।
--झगड़ालू स्त्री की पहचान यह है
कि उसकी नाक बहुत
ही बड़ी और हिलती-
डुलती रहती है।
ऐसी स्त्री चुगलखोर
भी हो सकती है।
--यदि किसी स्त्री के नथूने फूले हुए नजर
आएं तो वह झगड़ालू होती है।
--कामुक स्त्री के नथूने अक्सर उठे हुए होते हैं
या स्त्री की नाक का छिद्र अपेक्षाकृत
बड़ा होता है।
============================
भारत में ज्योतिष की एक पद्धति है जिसके माध्यम से
हम किसी का चेहरा पढ़कर
उसकी प्रकृति और व्यवहार के बारे में पता लगा सकते
हैं। इस पद्धति या कला को उत्तर भारत में 'सामुद्रिक विद्या'
कहा जाता है। इसके माध्यम से व्यक्ति का भविष्य
भी जाना जा सकता है। इसी विद्या के अंतर्गत
हमारी नाक जिसे अंग्रेजी में 'नोज' कहते
हैं, का विश्लेषण भी किया जाता है।
आज देखते
हैं की महिलाओं की नाक
की बनावट के आधार पर उनका व्यक्तित्व
कैसा हो सकता है --
--यदि किसी स्त्री की नाक
छोटी हो तो ऐसी स्त्री मजदूर
स्वभाव वाली होती है।
--यदि किसी महिला की नाक बहुत
टेढ़ी-मेढ़ी हो तो वह बहुत
मेहनती और कर्मठ होती है।
--अत्यधिक लंबी नाक
वाली स्त्री जीवन में
कभी सुख प्राप्त नहीं कर
पाती है, लेकिन लंबी होने के साथ यदि नाक
पतली है तो यह शुभ मानी गई है।
--सुंदर व सुडौल और समान छिद्र वाली नाक
श्रेष्ठता और भाग्य की सूचक है।
--यदि नाक चपटी और आगे से
तीखी नोक वाली है
तो ऐसी स्त्री विधवा होती है।
--नाक के आगे का हिस्सा चेहरे के अनुपात में लंबाई लिए हुए
होता है, जो बहुत ही सुंदर लगता है और
ऐसी स्त्री रानी के समान
जीवन व्यतीत करती है।
--दुराचारिणी स्वभाव
वाली स्त्री की नाक
की नोक पर काला तिल या मस्सा होता है।
--झगड़ालू स्त्री की पहचान यह है
कि उसकी नाक बहुत
ही बड़ी और हिलती-
डुलती रहती है।
ऐसी स्त्री चुगलखोर
भी हो सकती है।
--यदि किसी स्त्री के नथूने फूले हुए नजर
आएं तो वह झगड़ालू होती है।
--कामुक स्त्री के नथूने अक्सर उठे हुए होते हैं
या स्त्री की नाक का छिद्र अपेक्षाकृत
बड़ा होता है।
No comments:
Post a Comment