Tuesday, September 2, 2014

पुरुषों की नाभि

पुरुषों की नाभि भी भविष्य के
बारे में कहे इतना कुछ
भारतीय ज्योतिष में सामुद्रिक शास्त्र की खास
अहमियत है, जिसमें मनुष्य के शारीरिक संरचनाओं के आधार
पर उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया गया है। पिछली बार
हमने महिलाओं की नाभि के आकार और उनके स्वभाव के
बारे में जाना। आइए, आज जानें
पुरुषों की नाभि क्या कहती है उनके विषय में...
आगे जानें, पुरुषों की कैसी नाभि क्या कहे...
जिनकी नाभि गहरी होती है, वैसे लोग
खूबसूरती के पीछे भागने वालों में से होते हैं और
उनकी शादी धनवान स्त्री से
होती है। दूसरों की मदद के समय ये
कभी अपना हाथ पीछे
रखना नहीं जानते। सुख-समृद्धि इनके आस-पास
ही रहती है।
जिनकी नाभि ऊपर की ओर उठी हो,
कहते हैं उन्हें जिंदगी में कुछ भी पाने के लिए
काफी मेहनत करनी पड़ती है।
हालांकि, स्वभाव से ईमानदार होने की वजह से
भी इन्हें कठिनाइयों का सामना ज्यादा करना पड़ता है,
क्योंकि गलत राह पर चलना इन्हें मंजूर नहीं।
जिनकी नाभि बिल्कुल समतल सी दिखे, वे भाग्य के
धनी होते हैं। हर रिश्ते को निभाना इन्हें
बखूबी आता है। वैसे, कहते हैं कि ऐसे
लोगों को पत्नी भी विचारवान मिलती हैं।
जिनकी नाभि नीचे की ओर
मुड़ी हुई हो, कहते हैं ऐसे लोगों को पुत्री धन
की प्राप्ति होती है और बेटियों का भाग्य इनके
लिए सौभाग्य लेकर आता है।
जिनकी नाभि बाहर की ओर निकली हुई
हो, कहते हैं ऐसे
लोगों का शादीशुदा रिश्ता अच्छा नहीं चल पाता। कुछ
न कुछ मुश्किलें उनके पीछे
पड़ी ही रहती हैं।

No comments:

Post a Comment