Saturday, September 27, 2014

राशि के अनुसार करें पेड़-पौधों को जल अर्पित

निम्न उपाय करने से आपकी कुंडली के
सभी दोषों का निवारण हो जाएगा।
अपनी राशि के अनुसार करें पेड़-पौधों को जल अर्पित
_________________________________
1 मेष अथवा वृश्चिक राशि से संबंध रखते हैं तो खैर पर जल
अर्पित करें।
2 वृषभ अथवा तुला राशि से संबंध रखते हैं तो गूलर पर जल
अर्पित करें।
3 मिथुन अथवा कन्या राशि से संबंध रखते हैं तो अपामार्ग पर
जल अर्पित करें।
4 कर्क राशि से संबंध रखते हैं तो पलाश पर जल अर्पित करें।
5 सिंह राशि से संबंध रखते हैं तो आंकड़े के पौधे पर जल
अर्पित करें।
6 धनु अथवा मीन राशि से संबंध रखते हैं
तो पीपल पर जल अर्पित करें।
7 मकर अथवा कुंभ राशि से संबंध रखते हैं
तो शमी पर जल अर्पित करें।
इसके अलावा अन्य वृक्ष जैसे नीम, बरगद,
बेलपत्र, अशोक, चंदन, आम
आदि की भी पूजा की जाती है
या इनके फल, पत्ते, तने को पूजा में शामिल किया जाता

No comments:

Post a Comment