Sunday, August 31, 2014

सूर्यनारायण सिंह राशि में होंगे

 रविवार को, जब भगवान् सूर्यनारायण सिंह राशि में होंगे, तब
इस दिन व्रत रखें, या फिर भोजन करें पर उसमे नमक ना लें....
या पूरे दिन और रात फलाहार करें, दूध पियें,
यह इतना अधिक प्रभावशाली व्रत होगा, कि पूरे
वर्ष सूर्य से सम्बंधित शुभ फल प्राप्त होंगे... निश्चित रूप से
। जिस किसी को भी कोई
सरकारी काम कराना हो,
या सरकारी नौकरी कि इच्छा है,
या आत्मविश्वास कि कमी हो जिनके अन्दर, वे
प्रातः काल 5:30 बजे तक स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ लाल
या सफ़ेद धोती धारण कर लें । अपने
शरीर पर तिलक कर लें । यज्ञोपवित पहना हुआ
हो । शिखा ग्रंथी लगायें और छत पे जाकर उगते
हुए सूर्य को ताम्बे के लोटे में जल, गुड़, कनेर पुष्प, अक्षत,
घी इत्यादि मिलाकर अर्ध्य दें । पर ऐसा करते समय
अपने पैरों के नीचे एक आसन जरूर बिछा लें । फिर
हाँथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करें और
अपनी इच्छा मन ही मन उनसे कह दें

इसके बाद हाँथ में जल लेकर संकल्प करें और न्यासादि सहित
आदित्य हृदय स्तोत्र का सस्वर पाठ करें । ऐसा कम से कम 3
बार करें ।
फिर पूरे दिन में आप मंत्र जाप, साधना, हवन इत्यादि कर सकते
हैं । मगर दिन में ही करें हवन, जाप इत्यादि,
रात्रि में करने का कोई लाभ भी नहीं

1 comment: