हनुमानजी के सामने नींबू के उपाय करने
से चमक जाती है किस्मत :
------------------------------ ---------------
-------------------------
नींबू स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। ये बात
तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं
कि नींबू कुछ और कामों में भी उपयोग
किया जाता है। जिन दूसरे कामों में नींबू का उपयोग
किया जाता है वे किसी चमत्कार से कम
नहीं हैं। नींबू के ऐसे उपयोग
काफी पुराने समय से किया जाते रहे हैं।
यहां जानिए नींबू के ऐसे ही कुछ
चमत्कारी उपाय...
बुरी नजर कैसे लगती है...
अक्सर कुछ लोग दुकानों पर और घरों के बाहर नींबू-
मिर्च टांगकर रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे हमारे घर
और दुकान की बुरी नजरों से
रक्षा हो जाती है। वैसे तो यह तंत्र-मंत्र से
जुड़ा एक टोटका है, लेकिन इस परंपरा के पीछे
मनोविज्ञान से जुड़ी हुई एक वजह
भी है।
तंत्र-मंत्र में नींबू, तरबूज, सफेद कद्दू और मिर्च
का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। सामान्यत: नींबू
का उपयोग बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है।
बुरी नजर लगने का मुख्य कारण यह है कि जब
कोई व्यक्ति किसी दुकान को,
किसी चीज को, किसी बच्चे
या अन्य इंसान को लगातार अधिक समय देखता रहता है तो उसे
बुरी नजर लग जाती है।
बुरी नजर लगने के बाद व्यक्ति का चलता व्यवसाय
भी मंदा हो जाता है,
पैसों की तंगी आ जाती है,
स्वास्थ्य
संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इससे
बचने के लिए दुकानों और घरों के बाहर नींबू-मिर्च
टांग दी जाती है। ऐसा करने से
नींबू-मिर्च देखने मात्र से
ही नींबू का खट्टापन और मिर्च
तीखापन बुरी नजर वाले
व्यक्ति की एकाग्रता को भंग कर देता है। जिससे
वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख
पाता है।
कार्य में सफलता दिलाने वाला उपाय
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद
भी किसी महत्वपूर्ण कार्य में
सफलता नहीं मिल पा रही है
तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग
लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में हनुमानजी के सामने
नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान
चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के
मंत्रों का जप करें।
मंत्र जप के बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने
की प्रार्थना करें और वह नींबू अपने
साथ रखकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य
में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़
जाएंगी।
व्यापार में सफलता दिलाने वाला उपाय
यदि किसी व्यक्ति का व्यापार ठीक से
नहीं चल रहा हो तो उसे शनिवार के दिन
नींबू का एक उपाय करना चाहिए। उपाय के अनुसार
एक नींबू को दुकान
की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके
बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें। अब
दुकान से बाहर जा्कर चारों में दिशाओं में नींबू के एक-
एक टुकड़े को फेंक दें। इससे दुकान की निगेटिव
एनर्जी नष्ट हो जाएगी।
नींबू के पेड़ का महत्व
जिस घर में नींबू का पेड़ होता है
वहां किसी भ प्रकार की नकारात्मक
ऊर्जा सक्रीय
नहीं हो पाती है। नींबू के
वृक्ष के आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर
रहता है। इसके साथ वास्तु के अनुसार नींबू का पेड़
घर के कई वास्तु दोष भी दूर करता है।
बुरी नजर उतारने का उपाय
यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान
को बुरी नजर लग जाए तो घर का कोई अन्य
व्यक्ति पीडि़त व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक
सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू
के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान
या किसी तिराहे पर फेंक आए। ध्यान रखें
नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न
देखें।
जब रोड पर दिख जाए नींबू-मिर्च तो क्या करें
कभी-कभी रास्ते में रोड पर
नींबू-मिर्च पड़ी रहती है
या किसी चौराहे या तिराहे पर कोई नींबू
या नींबू के टुकड़े पड़े रहते हैं तो ध्यान रखें उन
आपका पैर नहीं लगाना चाहिए। हो सकता है
कि ऐसे नींबू का उपयोग किसी प्रकार के
टोटके के लिए किया गया हो। इसका आपके ऊपर बुरा प्रभाव पड़
सकता है।
से चमक जाती है किस्मत :
------------------------------
-------------------------
नींबू स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। ये बात
तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं
कि नींबू कुछ और कामों में भी उपयोग
किया जाता है। जिन दूसरे कामों में नींबू का उपयोग
किया जाता है वे किसी चमत्कार से कम
नहीं हैं। नींबू के ऐसे उपयोग
काफी पुराने समय से किया जाते रहे हैं।
यहां जानिए नींबू के ऐसे ही कुछ
चमत्कारी उपाय...
बुरी नजर कैसे लगती है...
अक्सर कुछ लोग दुकानों पर और घरों के बाहर नींबू-
मिर्च टांगकर रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे हमारे घर
और दुकान की बुरी नजरों से
रक्षा हो जाती है। वैसे तो यह तंत्र-मंत्र से
जुड़ा एक टोटका है, लेकिन इस परंपरा के पीछे
मनोविज्ञान से जुड़ी हुई एक वजह
भी है।
तंत्र-मंत्र में नींबू, तरबूज, सफेद कद्दू और मिर्च
का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। सामान्यत: नींबू
का उपयोग बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है।
बुरी नजर लगने का मुख्य कारण यह है कि जब
कोई व्यक्ति किसी दुकान को,
किसी चीज को, किसी बच्चे
या अन्य इंसान को लगातार अधिक समय देखता रहता है तो उसे
बुरी नजर लग जाती है।
बुरी नजर लगने के बाद व्यक्ति का चलता व्यवसाय
भी मंदा हो जाता है,
पैसों की तंगी आ जाती है,
स्वास्थ्य
संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इससे
बचने के लिए दुकानों और घरों के बाहर नींबू-मिर्च
टांग दी जाती है। ऐसा करने से
नींबू-मिर्च देखने मात्र से
ही नींबू का खट्टापन और मिर्च
तीखापन बुरी नजर वाले
व्यक्ति की एकाग्रता को भंग कर देता है। जिससे
वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख
पाता है।
कार्य में सफलता दिलाने वाला उपाय
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद
भी किसी महत्वपूर्ण कार्य में
सफलता नहीं मिल पा रही है
तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग
लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में हनुमानजी के सामने
नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान
चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के
मंत्रों का जप करें।
मंत्र जप के बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने
की प्रार्थना करें और वह नींबू अपने
साथ रखकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य
में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़
जाएंगी।
व्यापार में सफलता दिलाने वाला उपाय
यदि किसी व्यक्ति का व्यापार ठीक से
नहीं चल रहा हो तो उसे शनिवार के दिन
नींबू का एक उपाय करना चाहिए। उपाय के अनुसार
एक नींबू को दुकान
की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके
बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें। अब
दुकान से बाहर जा्कर चारों में दिशाओं में नींबू के एक-
एक टुकड़े को फेंक दें। इससे दुकान की निगेटिव
एनर्जी नष्ट हो जाएगी।
नींबू के पेड़ का महत्व
जिस घर में नींबू का पेड़ होता है
वहां किसी भ प्रकार की नकारात्मक
ऊर्जा सक्रीय
नहीं हो पाती है। नींबू के
वृक्ष के आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर
रहता है। इसके साथ वास्तु के अनुसार नींबू का पेड़
घर के कई वास्तु दोष भी दूर करता है।
बुरी नजर उतारने का उपाय
यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान
को बुरी नजर लग जाए तो घर का कोई अन्य
व्यक्ति पीडि़त व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक
सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू
के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान
या किसी तिराहे पर फेंक आए। ध्यान रखें
नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न
देखें।
जब रोड पर दिख जाए नींबू-मिर्च तो क्या करें
कभी-कभी रास्ते में रोड पर
नींबू-मिर्च पड़ी रहती है
या किसी चौराहे या तिराहे पर कोई नींबू
या नींबू के टुकड़े पड़े रहते हैं तो ध्यान रखें उन
आपका पैर नहीं लगाना चाहिए। हो सकता है
कि ऐसे नींबू का उपयोग किसी प्रकार के
टोटके के लिए किया गया हो। इसका आपके ऊपर बुरा प्रभाव पड़
सकता है।
No comments:
Post a Comment