Friday, August 29, 2014

बहुत परेशान हैं तो सोमवार को करें यह उपाय

आप बहुत परेशान हैं तो सोमवार को करें यह उपाय :
कुंडली में ग्रह दोषों की वजह से
जीवन में कई प्रकार
की परेशानियों आती रहती है।
ऐसे में यदि ग्रह दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष में बताए गए उपाय
करने पर निश्चित ही लाभ प्राप्त होता है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में
चंद्र से संबंधित कोई दोष हो तो सोमवार यह उपाय करें-
- सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप
करें।
- शिवजी को जल चढ़ाने के बाद दूध चढ़ाएं।
- दूध के बाद बिल्वपत्र, अक्षत (चावल), कुमकुम, पुष्प
आदि अर्पित करें।
- प्रति सोमवार शिवजी की विधि-विधान से
पूजा करें।
- किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान
करें।
- किसी मंदिर में शकर, चावल, दूध का दान करें।
- छोटी-छोटी लड़कियों को खीर
बनाकर खिलाएं।
- नदी, तालाब या कुएं में दूध प्रवाहित करें।
- चंद्र ग्रह के निमित्त किसी ब्राह्मण से विशेष पूजन
कराएं।

No comments:

Post a Comment