यदि आप अपना मकान, दुकान या कोई अन्य
प्रापर्टी बेचना चाहते हैं और वो बिक न
रही हो तो यह उपाय करें :
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित)
ले आईए ! सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर
मन्दिर जाईए ! दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव
जी के आगे रख दीजिए ! हाथ जोड कर
भगवान से प्रापर्टी को बेचने
की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में
से एक बादाम वापिस ले आईए ! उस बादाम को लाकर घर में
कहीं अलग रख दीजिए !
ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है ! रोज़ दो बादाम लेजाकर
एक वापिस लाना है ! 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में
इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल,
नदी आदि में) कर दें ! आपका मनोरथ अवश्य
पूरा होगा ! यदि 43 दिन से पहले
ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय
को अधूरा नही छोडना चाहिए ! पूरा उपाय करके 43
बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए ! अन्यथा कार्य में रूकावट आ
सकती है !
प्रापर्टी बेचना चाहते हैं और वो बिक न
रही हो तो यह उपाय करें :
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित)
ले आईए ! सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर
मन्दिर जाईए ! दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव
जी के आगे रख दीजिए ! हाथ जोड कर
भगवान से प्रापर्टी को बेचने
की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में
से एक बादाम वापिस ले आईए ! उस बादाम को लाकर घर में
कहीं अलग रख दीजिए !
ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है ! रोज़ दो बादाम लेजाकर
एक वापिस लाना है ! 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में
इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल,
नदी आदि में) कर दें ! आपका मनोरथ अवश्य
पूरा होगा ! यदि 43 दिन से पहले
ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय
को अधूरा नही छोडना चाहिए ! पूरा उपाय करके 43
बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए ! अन्यथा कार्य में रूकावट आ
सकती है !
No comments:
Post a Comment