वास्तु: ऐसे होगी हर इच्छा पूरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर मनोकामना पूर्ति के लिए भवन के
अलग-अलग स्थान उत्तरदायी होते हैं।
अगर आप भी अपनी मनोकामनाएं
पूरी करना चाहते हैं तो इन वास्तु नियमों का पालन
अवश्य करें-
1- वास्तु शास्त्र के अनुसार वायव्य कोण वायुदेवता का स्थान है।
अत: विवाह योग्य कन्या को वायव्य कोण( उत्तर-पश्चिम) में
स्थित कमरा देना चाहिए। इससे उसका विवाह शीघ्र
हो जाता है।
2- यदि आप स्थान परिवर्तन चाहते हैं
तो भी वायव्य कोण के कमरे में
रहना ठीक होता है। इससे शीघ्र
ही स्थान परिवर्तन हो जाता है।
3- लेकिन अगर आप स्थान परिवर्तन नहीं चाहते
हो तो वायव्य कोण में स्थित कमरे में
नहीं रहना चाहिए इससे जीवन में
अस्थिरता आ जाती है।
4- दक्षिण-पूर्व में स्थित कमरे में रहने वाला परिवार का सदस्य
झगड़ालू प्रवृत्ति का हो जाता है तथा वह असंतुष्ट रहने
लगता है। अत: इस स्थान पर कमरा न बनाकर
किसी अन्य उपयोग में ले सकते हैं।
5- दक्षिण-पश्चिम में स्थित कमरा स्थायित्व प्रदान करता है।
अत: यह गृह स्वामी के रहने का उपयुक्त स्थान
होता है।
6- उत्तर-पूर्व के कमरे में रहने वाले परिवार के सदस्य
का स्वास्थ्य खराब रहता है। इसलिए यह स्थान
खुला ही छोड़ दें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर मनोकामना पूर्ति के लिए भवन के
अलग-अलग स्थान उत्तरदायी होते हैं।
अगर आप भी अपनी मनोकामनाएं
पूरी करना चाहते हैं तो इन वास्तु नियमों का पालन
अवश्य करें-
1- वास्तु शास्त्र के अनुसार वायव्य कोण वायुदेवता का स्थान है।
अत: विवाह योग्य कन्या को वायव्य कोण( उत्तर-पश्चिम) में
स्थित कमरा देना चाहिए। इससे उसका विवाह शीघ्र
हो जाता है।
2- यदि आप स्थान परिवर्तन चाहते हैं
तो भी वायव्य कोण के कमरे में
रहना ठीक होता है। इससे शीघ्र
ही स्थान परिवर्तन हो जाता है।
3- लेकिन अगर आप स्थान परिवर्तन नहीं चाहते
हो तो वायव्य कोण में स्थित कमरे में
नहीं रहना चाहिए इससे जीवन में
अस्थिरता आ जाती है।
4- दक्षिण-पूर्व में स्थित कमरे में रहने वाला परिवार का सदस्य
झगड़ालू प्रवृत्ति का हो जाता है तथा वह असंतुष्ट रहने
लगता है। अत: इस स्थान पर कमरा न बनाकर
किसी अन्य उपयोग में ले सकते हैं।
5- दक्षिण-पश्चिम में स्थित कमरा स्थायित्व प्रदान करता है।
अत: यह गृह स्वामी के रहने का उपयुक्त स्थान
होता है।
6- उत्तर-पूर्व के कमरे में रहने वाले परिवार के सदस्य
का स्वास्थ्य खराब रहता है। इसलिए यह स्थान
खुला ही छोड़ दें।
No comments:
Post a Comment