Wednesday, August 20, 2014

शगुन शास्त्र कौआ

शगुन शास्त्र के अनुसार सुबह के समय अगर आप
कहीं जा रहे हैं और कोई कौआ उड़ता हुआ
आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह बड़ा की शुभ
शगुन होता है। इससे जीवन में
उन्नति मिलती है। धन का लाभ मिलता है और
शत्रुओं पर विजय प्राप्त होता है।
दोपहर के बाद अगर कौआ किसी व्यक्ति के ऊपर
मंडराने लगे तो यह अच्छा शगनु होता है। ऐसे में
व्यक्ति को मान-सम्मान मिलता है। कहीं से भोजन
का निमंत्रण मिलने
की संभावना रहती है।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
शगुन शास्त्र के अनुसार अगर कौआ उड़ते हुए पंजे से सिर
का स्पर्श कर करे या सिर पर आकर बैठ जाए तो बड़ा अपशगुन
होता है। माना जाता है कि व्यक्ति को मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त
होता है। यह भी माना जाता है कि ऐसे में सुख और
सौभाग्य का नाश होता है।
अगर कोई व्यक्ति कुछ खा रहा हो और कौआ खाने में से कुछ
लेकर उड़ जाए तो यह अशुभ शगुन माना जाता है। मान्यता है
कि ऐसे में व्यक्ति को अपने शत्रुओं से हार
का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भलाई यही है
कि शत्रु के साथ समझौता कर लिया जाए।

No comments:

Post a Comment