जब कभी दिशाहीन महसूस करो या लगे
कि सुझाई नहीं दे रहा कि क्या करूँ क्या न करूँ तब
सिर्फ़ उतरपूर्व ( ईशान ) में देखें कि क्या पड़ा है ।
कहीं कोई बन्द म्यूज़िक सिस्टम या मेटल
का डेकोरेशन का समान तो नहीं रखा हुआ ? तुरन्त
हटा कर कहीं और रख दें । आप हल्का महसूस
करेंगे । नये प्रेरक और पॉज़िटिव विचार स्फुरण होने लगेंगे ।
उत्तरपूर्व दिशा नई सोच, नये विचार , पॉज़िटिव सोच व
दूरअंदेशी देने वाली दिशा है । इस
दिशा में बन्द पड़ा म्यूज़िक सिस्टम या मैटल
का सजावटी समान सोच को बन्द व नवस्फुरण को रोक
देता है ।
इसी कारण से वास्तुशास्त्र में इस दिशा में इष्टदेव
की फ़ोटो या मूर्ति लगाने के दिशा निर्देश हैं - पूजा के
नहीं । अलग अलग देवी देवताऔं के
लिए अलग अलग दिशाऔं में पूजा करने का विधान वास्तु में वर्णित
है ।
कि सुझाई नहीं दे रहा कि क्या करूँ क्या न करूँ तब
सिर्फ़ उतरपूर्व ( ईशान ) में देखें कि क्या पड़ा है ।
कहीं कोई बन्द म्यूज़िक सिस्टम या मेटल
का डेकोरेशन का समान तो नहीं रखा हुआ ? तुरन्त
हटा कर कहीं और रख दें । आप हल्का महसूस
करेंगे । नये प्रेरक और पॉज़िटिव विचार स्फुरण होने लगेंगे ।
उत्तरपूर्व दिशा नई सोच, नये विचार , पॉज़िटिव सोच व
दूरअंदेशी देने वाली दिशा है । इस
दिशा में बन्द पड़ा म्यूज़िक सिस्टम या मैटल
का सजावटी समान सोच को बन्द व नवस्फुरण को रोक
देता है ।
इसी कारण से वास्तुशास्त्र में इस दिशा में इष्टदेव
की फ़ोटो या मूर्ति लगाने के दिशा निर्देश हैं - पूजा के
नहीं । अलग अलग देवी देवताऔं के
लिए अलग अलग दिशाऔं में पूजा करने का विधान वास्तु में वर्णित
है ।
No comments:
Post a Comment