Friday, August 15, 2014

वास्तु दोष निवारण में तुलसी के पोधे

ऐसे करें वास्तु दोष निवारण में तुलसी के पोधे
का उपयोग---
वास्तु दोष को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे
अग्नि कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व से लेकर वायव्य उत्तर-
पश्चिम तक के खाली स्थान में लगा सकते है
यदि खाली जमीन ना हो तो गमलों में
भी तुलसी को स्थान दे कर सम्मानित
किया जा सकता है.
---तुलसी का गमला रसोई के पास रखने से पारिवारिक
कलह समाप्त होती है
---पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने
से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है
यदि घर की कोई सन्तान अपनी मर्यादा से
बाहर है अर्थात नियंत्रण में नहीं है तो पूर्व
दिशा में रखे तुलसी के पौधे में से तीन
पत्ते किसी ना किसी रूप में सन्तान
को खिलाने से सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने
लगती है
---कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो अग्नि कोण में
तुलसी के पौधे को कन्या नित्य जल अर्पण कर एक
प्रदक्षिणा करने से विवाह जल्दी और अनुकूल
स्थान में होता है सारी बाधाए दूर
होती है
----यदि कारोबार ठीक नहीं चल
रहा तो दक्षिण-पश्चिम में रखे तुलसी कि गमले पर
प्रति शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध अर्पण करे व मिठाई का भोग
रख कर किसी सुहागिन
स्त्री को मीठी वस्तु देने से
व्यवसाय में सफलता मिलती है...
----नौकरी में
यदि उच्चाधिकारी की वजह से
परेशानी हो तो ऑफिस में
खाली जमीन या किसी गमले
आदि जहाँ पर भी मिटटी हो वहां पर
सोमवार को तुलसी के सोलह बीज
किसी सफेद कपडे में बाँध कर सुबह दबा दे सम्मान
की वृद्धि होगी.
---नित्य पंचामृत बना कर यदि घर कि महिला शालिग्राम
जी का अभिषेक करती है तो घर में
वास्तु दोष हो ही नहीं सकता

No comments:

Post a Comment