Saturday, October 18, 2014

दुकान को वास्तु के अनुसार बनाएं "

" दुकान को वास्तु के अनुसार बनाएं "
कैश की आलमारी को दक्षिण में रखकर
उत्तर दिशा में खोलने से आवक में वृद्धि देखि गयी है
कैश की आलमारी में प्राण प्रतिष्ठा करके
एक स्फटिक का श्री यंत्र स्थापित करें
पूजा स्थल को दुकान के ईशान कोण में
पूर्वी दीवाल में रखें
पूजा स्थल में एक महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें
दक्षिण दिशा के दोष निवारण के लिए मुख्य द्वार में बाहर
की ओर एक पक्वा मिरर लगायें
दुकान के नैऋत्य कोण में बाहर की ओर हनुमान
जी की ध्वजा स्थापित करें
दुकान के अंदर नैऋत्य कोण में दक्षिण दीवाल में
पितरों की फोटो लगाने से पितरों का आशीर्वाद
मिलता है
दुकान के बाहर दक्षिण दीवाल में बाहर
की ओर देखता हुवा एक हनुमान
जी की मूर्ति स्थापित करें
दक्षिण और पश्चिम की दीवाल
को हमेशा भारी रखें
ईशान कोण में पूजा के लोटे में हमेशा पानी भरकर रखें
और सुबह उस पानी को पुरे दुकान के 10 कोण में
छिडक दें
पानी छिडकते समय ईशान कोण से
घड़ी की दिशा में आगे बढ़

No comments:

Post a Comment