Monday, October 20, 2014

दरवाजे के नीचे बनाएं लक्ष्मीजी का चिह्न

दरवाजे के नीचे बनाएं
लक्ष्मीजी का चिह्न, दूर
हो सकती है दरिद्रता..दूर होती है
नकारात्मक ऊर्जा
महालक्ष्मी के चरण चिह्न से आपके घर
की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो सकती है
और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। ज्योतिष के
अनुसार लक्ष्मी के चरण चिह्न से अशुभ
ग्रहों का बुरा प्रभाव भी कम होता है। इसके
अलावा हमारे घर पर
किसी की बुरी नजर
नहीं लगती। सभी सदस्यों में
पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।
रोज सुबह करें ये उपाय
प्राचीन परंपराओं के अनुसार हर रोज सुबह-सुबह
घर की मुख्य स्त्री को यह उपाय
करना चाहिए। उपाय के अनुसार सुबह जल्दी उठकर
नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं, घर के मंदिर में पूजन करें। इसके
बाद तांबे के लोटे में पानी भरें। इस लोटे से मुख्य द्वार के
दोनों ओर जल छिड़कें। इस उपाय से भी घर में सकारात्मक
ऊर्जा बढ़ती है।

No comments:

Post a Comment