छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर
उनकी विधिवत्* जानकारी के अभाव में वे
उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में
उपयोगी टोटकों की विधिवत्*
जानकारी दी जा रही है...
परीक्षा में सफलता हेतु :-- परीक्षा में
सफलता हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। बुधवार को गणेश
जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें और मूंग के लड्डुओं
का भोग लगाकर सफलता की प्रार्थना करें।
पदोन्नति हेतु :--- शुक्ल पक्ष के सोमवार को सिद्ध योग में
तीन गोमती चक्र चांदी के तार में
एक साथ बांधें और उन्हें हर समय अपने साथ रखें, पदोन्नति के
साथ-साथ व्यवसाय में भी लाभ होगा।
मुकदमे में विजय हेतु :-- पांच गोमती चक्र जेब में
रखकर कोर्ट में जाया करें, मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में होगा।
पढ़ाई में एकाग्रता हेतु :--- शुक्ल पक्ष के पहले रविवार
को इमली के २२ पत्ते ले आएं और उनमें से ११ पत्ते
सूर्य देव को ¬ सूर्याय नमः कहते हुए अर्पित करें। शेष ११
पत्तों को अपनी किताबों में रख लें, पढ़ाई में
रुचि बढ़ेगी।
कार्य में सफलता के लिए :-- अमावस्या के दिन पीले
कपड़े का त्रिकोना झंडा बना कर विष्णु भगवान के मंदिर के ऊपर
लगवा दें, कार्य सिद्ध होगा।
व्यवसाय बाधा से मुक्ति हेतु :-- यदि कारोबार में
हानि हो रही हो अथवा ग्राहकों का आना कम
हो गया हो, तो समझें कि किसी ने आपके कारोबार को बांध
दिया है। इस बाधा से मुक्ति के लिए दुकान या कारखाने के पूजन स्थल
में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में
श्री धनदा यंत्र स्थापित करें। फिर नियमित रूप से केवल
धूप देकर उनके दर्शन करें, कारोबार में लाभ होने लगेगा।
गृह कलह से मुक्ति हेतु :--- परिवार में पैसे
की वजह से कलह रहता हो,
तो दक्षिणावर्ती शंख में पांच कौड़ियां रखकर उसे चावल से
भरी चांदी की कटोरी पर
घर में स्थापित करें। यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार
को या दीपावली के अवसर पर करें, लाभ
अवश्य होगा। क्रोध पर नियंत्रण हेतु : यदि घर के
किसी व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता हो,
तो दक्षिणावर्ती शंख को साफ कर उसमें जल भरकर उसे
पिला दें।
मकान खाली कराने हेतु :-- शनिवार की शाम
को भोजपत्र पर लाल चंदन से किरायेदार का नाम लिखकर शहद में
डुबो दें। संभव हो, तो यह
क्रिया शनिश्चरी अमावस्या को करें। कुछ
ही दिनों में किरायेदार घर खाली कर देगा।
ध्यान रहे, यह क्रिया करते समय कोई टोके नहीं।
बिक्री बढ़ाने हेतु :-- ग्यारह गोमती चक्र
और तीन लघु नारियलों की यथाविधि पूजा कर
उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर बुधवार या शुक्रवार
को अपने दरवाजे पर लटकाएं तथा हर पूर्णिमा को धूप
दीप जलाएं। यह क्रिया निष्ठापूर्वक नियमित रूप से करें,
ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी और
बिक्री बढ़ेगी
उनकी विधिवत्* जानकारी के अभाव में वे
उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में
उपयोगी टोटकों की विधिवत्*
जानकारी दी जा रही है...
परीक्षा में सफलता हेतु :-- परीक्षा में
सफलता हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। बुधवार को गणेश
जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें और मूंग के लड्डुओं
का भोग लगाकर सफलता की प्रार्थना करें।
पदोन्नति हेतु :--- शुक्ल पक्ष के सोमवार को सिद्ध योग में
तीन गोमती चक्र चांदी के तार में
एक साथ बांधें और उन्हें हर समय अपने साथ रखें, पदोन्नति के
साथ-साथ व्यवसाय में भी लाभ होगा।
मुकदमे में विजय हेतु :-- पांच गोमती चक्र जेब में
रखकर कोर्ट में जाया करें, मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में होगा।
पढ़ाई में एकाग्रता हेतु :--- शुक्ल पक्ष के पहले रविवार
को इमली के २२ पत्ते ले आएं और उनमें से ११ पत्ते
सूर्य देव को ¬ सूर्याय नमः कहते हुए अर्पित करें। शेष ११
पत्तों को अपनी किताबों में रख लें, पढ़ाई में
रुचि बढ़ेगी।
कार्य में सफलता के लिए :-- अमावस्या के दिन पीले
कपड़े का त्रिकोना झंडा बना कर विष्णु भगवान के मंदिर के ऊपर
लगवा दें, कार्य सिद्ध होगा।
व्यवसाय बाधा से मुक्ति हेतु :-- यदि कारोबार में
हानि हो रही हो अथवा ग्राहकों का आना कम
हो गया हो, तो समझें कि किसी ने आपके कारोबार को बांध
दिया है। इस बाधा से मुक्ति के लिए दुकान या कारखाने के पूजन स्थल
में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में
श्री धनदा यंत्र स्थापित करें। फिर नियमित रूप से केवल
धूप देकर उनके दर्शन करें, कारोबार में लाभ होने लगेगा।
गृह कलह से मुक्ति हेतु :--- परिवार में पैसे
की वजह से कलह रहता हो,
तो दक्षिणावर्ती शंख में पांच कौड़ियां रखकर उसे चावल से
भरी चांदी की कटोरी पर
घर में स्थापित करें। यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार
को या दीपावली के अवसर पर करें, लाभ
अवश्य होगा। क्रोध पर नियंत्रण हेतु : यदि घर के
किसी व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता हो,
तो दक्षिणावर्ती शंख को साफ कर उसमें जल भरकर उसे
पिला दें।
मकान खाली कराने हेतु :-- शनिवार की शाम
को भोजपत्र पर लाल चंदन से किरायेदार का नाम लिखकर शहद में
डुबो दें। संभव हो, तो यह
क्रिया शनिश्चरी अमावस्या को करें। कुछ
ही दिनों में किरायेदार घर खाली कर देगा।
ध्यान रहे, यह क्रिया करते समय कोई टोके नहीं।
बिक्री बढ़ाने हेतु :-- ग्यारह गोमती चक्र
और तीन लघु नारियलों की यथाविधि पूजा कर
उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर बुधवार या शुक्रवार
को अपने दरवाजे पर लटकाएं तथा हर पूर्णिमा को धूप
दीप जलाएं। यह क्रिया निष्ठापूर्वक नियमित रूप से करें,
ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी और
बिक्री बढ़ेगी
No comments:
Post a Comment