अगर आपके घर में अचानक ही बिल्लियों का आना बढ़
गया है ?
तो इसे सामान्य बात मानकर
अनदेखी नहीं करें। यह भविष्य में होने
वाली घटना का सकेत हो सकता है। इसलिए सावधान
हो जाएं और घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाएं
अथवा कोई हवन का अनुष्ठान करें या फिर सुंदर काण्ड का पाठ
शीघ्र शुरू करवा दे या करे ।
इसलिए है बिल्ली अशुभ
इसका कारण यह है कि बील्ली के घर में
बार-बार आने से बिल्ली के दूध पी जाने
का खतरा ही नहीं रहता बल्कि घर में
नकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है। नारद पुराण में
बताया गया है कि बिल्लियों की पैरों की धूल
जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक
उर्जा की हानि होती है
यानी शुभ का नाश होता है।
तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले
बिल्ली को काली शक्ति के साथ राहू
का प्रतीक मानते हैं और
बिल्लियों की पूजा करते हैं। बिल्लियों का पितरों से
भी संबंध माना गया है। इसलिए
भी बल्लियों का घर में आना अशुभ माना जाता है।
जिस घर में अक्सर बिल्लियों का आना-जाना लगा रहता है उस घर में
रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है। एक के
बाद एक समस्याएं आने के कारण घर का मुखिया तनाव में रहता है।
बिल्लियों के बारे में मान्यता है कि भोजन करते समय
बिल्ली आकर देखे तो कष्ट होता है। अगर मल मूत्र
कर दे तो बड़ी हानि होती है। आज कल
कुछ लोगों में बिल्लियां पालने का शौक बढ़ा है।
तब भाग जाती है पालतू बिल्ली
ऐसे लोगों के यहां कोई अशुभ घटना होने पर बिल्लियों का आना बढ़ने
की बजाय। इनकी पालतू
बील्ली भी घर से भाग
जाती है। इसका कारण यह है
कि बिल्लियों की छठी इन्द्री अधिक
सक्रिय होती है जिससे उन्हें पूर्वाभास हो जाता है
और घर छोड़कर भाग जाती है।
एक बात और ध्यान रखिये जब
बिल्ली आपके घर ज्यादा आती हैं
समझ लीजिये की आपके घर राहू का
प्रवेश हो जाता हैं । जब राहू घर में
प्रवेश करता हैं तनाव , झगड़ा ,कार्य
में बाधा बड जाती हैं ।
यदि आपको बार बार बिल्ली दिखाई पड़े या रास्ता रोके
तो आप
"" ॐ रां राहुवे नम:"" मन्त्र का जाप
कीजिये । कोई
समस्या नही आएगी ।
घर में जब बिल्ली ज्यादा आने लगे तब
देवी पाठ किया जाना उचित
होता है ।
गया है ?
तो इसे सामान्य बात मानकर
अनदेखी नहीं करें। यह भविष्य में होने
वाली घटना का सकेत हो सकता है। इसलिए सावधान
हो जाएं और घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाएं
अथवा कोई हवन का अनुष्ठान करें या फिर सुंदर काण्ड का पाठ
शीघ्र शुरू करवा दे या करे ।
इसलिए है बिल्ली अशुभ
इसका कारण यह है कि बील्ली के घर में
बार-बार आने से बिल्ली के दूध पी जाने
का खतरा ही नहीं रहता बल्कि घर में
नकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है। नारद पुराण में
बताया गया है कि बिल्लियों की पैरों की धूल
जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक
उर्जा की हानि होती है
यानी शुभ का नाश होता है।
तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले
बिल्ली को काली शक्ति के साथ राहू
का प्रतीक मानते हैं और
बिल्लियों की पूजा करते हैं। बिल्लियों का पितरों से
भी संबंध माना गया है। इसलिए
भी बल्लियों का घर में आना अशुभ माना जाता है।
जिस घर में अक्सर बिल्लियों का आना-जाना लगा रहता है उस घर में
रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है। एक के
बाद एक समस्याएं आने के कारण घर का मुखिया तनाव में रहता है।
बिल्लियों के बारे में मान्यता है कि भोजन करते समय
बिल्ली आकर देखे तो कष्ट होता है। अगर मल मूत्र
कर दे तो बड़ी हानि होती है। आज कल
कुछ लोगों में बिल्लियां पालने का शौक बढ़ा है।
तब भाग जाती है पालतू बिल्ली
ऐसे लोगों के यहां कोई अशुभ घटना होने पर बिल्लियों का आना बढ़ने
की बजाय। इनकी पालतू
बील्ली भी घर से भाग
जाती है। इसका कारण यह है
कि बिल्लियों की छठी इन्द्री अधिक
सक्रिय होती है जिससे उन्हें पूर्वाभास हो जाता है
और घर छोड़कर भाग जाती है।
एक बात और ध्यान रखिये जब
बिल्ली आपके घर ज्यादा आती हैं
समझ लीजिये की आपके घर राहू का
प्रवेश हो जाता हैं । जब राहू घर में
प्रवेश करता हैं तनाव , झगड़ा ,कार्य
में बाधा बड जाती हैं ।
यदि आपको बार बार बिल्ली दिखाई पड़े या रास्ता रोके
तो आप
"" ॐ रां राहुवे नम:"" मन्त्र का जाप
कीजिये । कोई
समस्या नही आएगी ।
घर में जब बिल्ली ज्यादा आने लगे तब
देवी पाठ किया जाना उचित
होता है ।
No comments:
Post a Comment