मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं:
- दीपावली के दिन प्रातः काल
मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर
लक्ष्मी जी को पोशाक चढ़ाएं, खुशबुदार
गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन
प्राप्ति का मार्ग खुलेगा। -
दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में
लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने
की भी पूजा करने से
आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
- दीपावली की रात पूजन के
पश्चात् नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित
करने से वर्षभर समृद्धि और
खुशहाली बनी रहती है। -
अगर घर में धन नहीं रूकता तो नरक
चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन,
गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और
फिर उसे अपनी तिजोरी में रखें, धन घर में
रूकेगा और बरकत होगी।
- दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक
अमावस्या की शाम किसी अपंग
भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख,
समृद्धि में वृद्धि होती है।
- काफी प्रयास के बाद
भी नौकरी न मिलने पर
दीपावली की शाम
लक्ष्मी पूजन के समय
थोड़ी सी चने की दाल
लक्ष्मीजी पर छिड़क कर पूजा समाप्ति के
पश्चात इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर
समर्पित कर दें।
- दुकानदार,
व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत
फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं
और किसी चैराहे पर आकर उसे उत्तर
दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक
आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।
- दीपावली की रात पांच साबुत
सुपारी, काली हल्दी, पांच
कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर
दीपावली पूजन के समय
चांदी की कटोरी या थाली में
रखकर पूजा करें, अगले दिन सवेरे
अपनी तिजोरी में रखें।
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
पाठकगण दीपावली की रात्रि में
उपाय करके देखें,
मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य
होगी।
- दीपावली के दिन प्रातः काल
मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर
लक्ष्मी जी को पोशाक चढ़ाएं, खुशबुदार
गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन
प्राप्ति का मार्ग खुलेगा। -
दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में
लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने
की भी पूजा करने से
आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
- दीपावली की रात पूजन के
पश्चात् नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित
करने से वर्षभर समृद्धि और
खुशहाली बनी रहती है। -
अगर घर में धन नहीं रूकता तो नरक
चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन,
गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और
फिर उसे अपनी तिजोरी में रखें, धन घर में
रूकेगा और बरकत होगी।
- दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक
अमावस्या की शाम किसी अपंग
भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख,
समृद्धि में वृद्धि होती है।
- काफी प्रयास के बाद
भी नौकरी न मिलने पर
दीपावली की शाम
लक्ष्मी पूजन के समय
थोड़ी सी चने की दाल
लक्ष्मीजी पर छिड़क कर पूजा समाप्ति के
पश्चात इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर
समर्पित कर दें।
- दुकानदार,
व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत
फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं
और किसी चैराहे पर आकर उसे उत्तर
दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक
आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।
- दीपावली की रात पांच साबुत
सुपारी, काली हल्दी, पांच
कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर
दीपावली पूजन के समय
चांदी की कटोरी या थाली में
रखकर पूजा करें, अगले दिन सवेरे
अपनी तिजोरी में रखें।
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
पाठकगण दीपावली की रात्रि में
उपाय करके देखें,
मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य
होगी।
No comments:
Post a Comment