तीव्र बुद्धि प्राप्ति हेतु PRAYOG FOR
MEMORI ::
---------------------------------------------
-------------
किसी भी शुक्रवार की रात्रि ९
बजे के बाद एक स्टील अथवा चांदी के पात्र
में अनार का रस भर दे.अब अपने सामने लाल वस्त्र बिछाये उस पर
कुमकुम से बीज मंत्र "स्त्रीं " लिखे अब
रस का पात्र उस पर रख दे.पात्र का सामान्य पूजन करे लाल पुष्प
अर्पण करे.इसमें भोग
की आवश्यकता नहीं है.तील
के तेल का दीपक प्रज्वलित करे.माँ तारा से स्मरण
शक्ति तथा तीव्र बुद्धि अर्पण करने
की प्रार्थना करे.अब किसी अन्य पात्र में
जल लीजिये जो की शक्कर मिश्रित हो,अब
मूल मंत्र को पड़ते जाये और एक एक आचमनी जल
उस रस पात्र में डालते जाये,ये क्रिया आपको आधे घंटे तक
करनी है इससे अधिक करे
तो आपकी इच्छा अन्यथा आधे घंटे से कम न करे.समय
पूर्ण हो जाने पर माँ से
पुनः प्रार्थना करे.तथा माँ तारा मेरी बुद्धि में प्रचण्ड तेज
डाल रही है ऐसी भावना करते हुए रस
पात्र में भरा सारा तरल पदार्थ वही बैठ कर पि जाये।इस
प्रकार ये लघु प्रयोग पूर्ण होता है तथा इसका अनुभव आप स्वयं
करेंगे की पहले
की अपेक्षा आपकी बुद्धि तथा स्मरण
शक्ति में प्रगति हुई है.
मंत्र : ॐ तारे तू तारे तुरे स्वाहा
MEMORI ::
---------------------------------------------
-------------
किसी भी शुक्रवार की रात्रि ९
बजे के बाद एक स्टील अथवा चांदी के पात्र
में अनार का रस भर दे.अब अपने सामने लाल वस्त्र बिछाये उस पर
कुमकुम से बीज मंत्र "स्त्रीं " लिखे अब
रस का पात्र उस पर रख दे.पात्र का सामान्य पूजन करे लाल पुष्प
अर्पण करे.इसमें भोग
की आवश्यकता नहीं है.तील
के तेल का दीपक प्रज्वलित करे.माँ तारा से स्मरण
शक्ति तथा तीव्र बुद्धि अर्पण करने
की प्रार्थना करे.अब किसी अन्य पात्र में
जल लीजिये जो की शक्कर मिश्रित हो,अब
मूल मंत्र को पड़ते जाये और एक एक आचमनी जल
उस रस पात्र में डालते जाये,ये क्रिया आपको आधे घंटे तक
करनी है इससे अधिक करे
तो आपकी इच्छा अन्यथा आधे घंटे से कम न करे.समय
पूर्ण हो जाने पर माँ से
पुनः प्रार्थना करे.तथा माँ तारा मेरी बुद्धि में प्रचण्ड तेज
डाल रही है ऐसी भावना करते हुए रस
पात्र में भरा सारा तरल पदार्थ वही बैठ कर पि जाये।इस
प्रकार ये लघु प्रयोग पूर्ण होता है तथा इसका अनुभव आप स्वयं
करेंगे की पहले
की अपेक्षा आपकी बुद्धि तथा स्मरण
शक्ति में प्रगति हुई है.
मंत्र : ॐ तारे तू तारे तुरे स्वाहा
No comments:
Post a Comment