Tuesday, October 7, 2014

राग आधारित गीत सुने

आपको पता है ?
ॐ जिन औरतों को बच्चा नहीं होता,
अथवा प्रजनन क्षमता निर्बल होती है वे औरतें
अगर राग -कल्याणी - यमन- पर आधारित
हिंदी गीत सुने अथवा गुनगुनायें
तो उनकी प्रजनन क्षमता को बल मिलता है ।
इसे आप music-therapy कह सकते हैं ।
संगीत के सात सुर है और सात ग्रह इनके
स्वामी है । जैसे राग
कल्याणी का स्वामी मंगल है ।
ॐ अगर आप तनाव में रहते है तो तनावमुक्त होने
के लिए -
श्रीरंजनी अथवा बागेश्री-
राग पर आधारित हिंदी गीत गुनगुनायें ।
ॐ अगर आपको धनसंपति चाहिये तो आप राग -
शंकराभरणम अथवा बिलावल- पर आधारित
हिंदी गीत गुनगुनायें ।
ॐ अगर आप बहुत क्रोधी व्यक्ति हैं
तो शांत होने के लिये राग -पुन्न्गावाराली
अथवा दीपक- पर आधारित गीत
गुनगुनायें ।
ॐ अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो राग
-चंद्रकौंस अथवा गणमुर्ति- पर आधारित गीत
गुनगुनायें ।
ॐ अगर आप अस्थमा और सर्दी-जुकाम
से बहुत पीड़ित हैं तो राग -शामकालियन
अथवा श्री- पर आधारित गीत गुनगुनायें

ॐ अगर आप जोड़ो के दर्द से बहुत परेशान हैं
तो आप राग -अहीर-
भैरवी अथवा जौनपुरी पर आधारित
हिंदी गीत गुनगुनायें ।

No comments:

Post a Comment