Monday, October 13, 2014

दीपावली पर्स में रखें ये अनोखी चीजें

लक्ष्मी होगी मेहरबान अगर इस
दीपावली पर्स में रखें ये
अनोखी चीजें
=========================================
अगर आप चाहते हैं कि आप पर
हमेशा लक्ष्मी मेहरबान रहे तो अपने पर्स में कुछ
अनोखी चीजें रखें । इनको रखने से पूरे साल
आप पर पैसों की बरसात होगी और
कभी पैसों की तंगी नहीं झेलना पड़ेगी।
व्यक्ति की कुंडली में यदि कोई ग्रह विपरित
फल प्रदान करने वाला है तो उससे संबंधित ज्योतिषीय
उपचार किया जाना चाहिए। धन से जुड़ी परेशानियों को दूर
करने के लिए एक सटीक उपाय बताया गया है किन्नर से
पैसे लेकर पर्स में या तिजोरी में रखें।
ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय
पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर
विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर को धन का दान
दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से
मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए
का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर
अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है
तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें
या तिजोरी में रखें। ऐसा करने आपकी धन
संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी
- इस दिवाली पर अपने पर्स में एक लाल रंग
का लिफाफा रखें। इसमें आप अपनी कोई
भी मनोकामना एक कागज में लिख कर रखें। इससे वह
शीघ्र पूरी होगी।
- अगर पर्स में चांदी का सिक्का रख सके
तो हमेशा रखा रहने दें।
- चावल को हल्दी लगाकर अपने पर्स में रखें।
- बैग में लाल रेशमी धागे से एक गांठ बांध कर रखें।
-बैग में शीशा और छोटा चाकु अवश्य रखें।
- पर्स में रुपये-पैसे जहां रखते हों वहां पर
कौड़ी या गोमती चक्र रखें।
- चाबी को छल्ले में डाल कर रखें। यदि इस छल्ले में
लाफिंग बुद्धा या अन्य कोई फेंगशुई का प्रतीक
अच्छा रहता है।
- पर्स में किसी भी प्रकार का पिरामिड रखें।
यह आपके लिए लाभदायक होगा।

No comments:

Post a Comment