Friday, August 1, 2014

उत्तर-पूर्व के भाग में ज्योति जलाना घातक

ईशान कोण में पूजा स्थल के नीचे पत्थर का स्लैब
नहीं लगाएं, अन्यथा कर्ज के चंगुल में फंस जाएंगे।
उत्तर-पूर्व के भाग में ज्योति जलाना घातक सिद्ध हो सकता है।
इस कोने में हवन करना घाटे, कर्ज तथा मुस¬ीबत
को निमंत्रण देना होता है।
यह पानी का कोना है, और पानी आग
को सह नहीं सकता।

No comments:

Post a Comment