Monday, June 2, 2014

अपार धन लाभ

अपार धन लाभ की कामना पूरी करने के
लिए कमल, शंखपुष्प और शतपत्र भगवान शिव पर चढ़ाएं।
- महादेव को सफेद कमल के फूलों को चढ़ाने से मोक्ष का मार्ग
आसान होता है।
- बिल्वपत्र चढ़ाने से ऐश्वर्य व वैभव मिलने के साथ सारे
पापों का नाश होता है।
- इसी तरह महादेव
की जूही के फूलों से पूजा अपार अन्न-
धन देती है।
- शिव पूजा में चमेली के फूल चढ़ाने पर वाहन सुख
की कामना पूरी होती है।
- शिव की कनेर के फूलों से पूजा सुंदर
वस्त्रों की कमी पूरी करती है।

No comments:

Post a Comment