Wednesday, June 25, 2014

कौडिय़ों के कुछ प्रयोग इस प्रकार हैं-

तंत्र शास्त्र के अंतर्गत धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले अनेक
टोटकों में इसका प्रयोग किया जाता है। कौडिय़ों के कुछ प्रयोग इस
प्रकार हैं-
1- यदि प्रमोशन नहीं हो रहा है तो 11
कौडिय़ां लेकर किसी लक्ष्मी मंदिर में
अर्पित कर दें। आपके प्रमोशन का रास्ते खुल जाएंगे।
2- यदि दुकान में बरकत
नहीं हो रही है तो दुकान के गल्ले में
7 कौडिय़ां रखें और सुबह-शाम इनकी पूजा करें।
निश्चित ही बरकत होने लगेगी।
3- यदि आप नया घर बनवा रहे हैं
तो उसकी नींव में 21 कौडिय़ां डाल दें।
ऐसा करने से आपके घर में
कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी और
घर में सुख-
शांति भी बनी रहेगी।
4- अगर आपने नया वाहन खरीदा है तो उस पर 7
कौडिय़ां एक काले धागे में पिरोकर बांध दें। इससे वाहन के
दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना कम
हो जाएगी।
5- यदि आप कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो 7
कौडिय़ां पूजन कर अपने साथ लेकर जाएं। इससे इंटरव्यू में
आपको सक्सेस जरुर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment