Tuesday, June 10, 2014

शुक्र ग्रह को जाने

शुक्र ग्रह को जाने.....
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध , फेशनेबल वस्त्रों में घूमते युवान् , विपरीत लिंगियों की ओर आकर्षण.. अदभुत सा लगता है न ये संसार , ये सारी चीजें शुक्र के प्रतिनिधित्व में आती है । उत्तम शुक्र कुंडली में हो तो व्यक्ति को कला की बुलंदियों तक पहुंचा देता है लेकिन फिर से ध्यान दिला दूं कि शुक्र का आनंद आप तभी भोग सकते है जबकि कुंडली के अन्य योग आर्थिक सहायता करें ऎसा इसलिए कि मान लीजिए कुंडली में शुक्र अच्छा है , व्यक्ति कपङों के चयन में सिद्धहस्त है , स्वच्छ और सुन्दर रहना चाहता है लेकिन यदि अन्य ग्रहों का साथ नही तो बिना अच्छी आर्थिक स्थिति के अच्छा शुक्र भी घुटन पैदा कर देता है । मै इस चीज को फिल्मों के दो कलाकारों के माध्यम से समझाना चाहुंगा । जी हाँ श्री अमिताभ बच्चन और परेश रावल , हालांकि मै सेलिब्रिटिज की जन्मकुंडली में यकीन नही रखता क्योकि उनकी कुंडलियाँ लगभग गलत होती है लेकिन इन दोनों की बात अलग है , दोनों ज्योतिष प्रेमी परिवार से संबद्ध है और उम्मीद कर सकते है कि दोनों की कुंडलिया ठीक है । मुद्दे पर आते है , अमिताभ धनी और प्रसिद्ध ज्यादा है लेकिन कला के मामले मे परेश रावल उनसे बहुत आगे है और आर्थिक मामले में कम । एक बार जब अमिताभ साहब आर्थिक रूप से भी पिछङने लगे थे तो जयपुर के ही एक विद्वान ज्योतिषी गुरूजी द्वारा दिए गए नीलम पहनने के सुझाव ने उनके केरियर प्राण फूंक दिए थे । शुक्र कन्या में नीच और मीन में उच्च का होता है । शुक्र स्त्री ग्रह है । वीर्य, विवाह, काम भावना, सुख, आभूषण राजभोग और स्त्री अर्थात सप्तम भाव का कारक है लेकिन सप्तम भाव में अनिष्ट करता है । छठे, आठवें , बारहवें भाव में निष्फल है लेकिन कुछ लग्नों में बारहवें भाव में हो तो आश्चर्यजनक सफलता देता है । कर्क या वृश्चिक में शुक्र हो और किसी अन्य ग्रह का सहारा न हो तो अतिकामी बना देता है । समलैंगिक संबंधों में रूचि रखने वालों की कुंडली में आपको मंगल शुक्र की कारस्तानी देखने को मिलेगी । बुध शुक्र या गुरू शुक्र की का तारतम्य बने तो राजयोग की सृष्टि होती है । सूर्य का योग भी महत्वपूर्ण है लेकिन ये सूर्य से आगे हो तब । शुक्र वक्री हो तो लाभ देते है । शुक्र के शनि परम मित्र है । शुक्र के रत्न ओपल, हीरा है , जिनकी कुंडली में शुक्र किसी भी अच्छे भाव का अधिपति होकर सामान्य अवस्था में हो तो ऒपल धारण करना चाहिए । 

No comments:

Post a Comment