Sunday, June 29, 2014

कुछ विशेष दिनों में बाल नहीं कटवाते क्यूं

कुछ विशेष दिनों में बाल नहीं कटवाते क्यूं :
हमारे दैनिक जीवन से जुडी कई
ऐसी बातें हैं जिनकों कब और कैसे करना है
इसका निर्देश धर्म शास्त्रों में दिया गया है। आज के समय में
बहुत से लोग उनकों अंधविश्वास का नाम देते हैं
क्योंकि उनका प्रभाव प्रत्यक्षत: देखने
को नहीं मिलता लेकिन सच्चाई यही हैं
कि चीन काल में ऋषि-मुनियों ने जो परंपराएं बनाई हैं,
अप्रत्यक्ष रूप से इन मान्यताओं का हम पर एक गहरा प्रभाव
पडता है। शायद इसीलिए बहुत से लोग आज
भी इन परम्पराओं को खूब महत्त्व देते हैं।
उन्हीं में से एक परम्परा है दाढी और
बाल कटवाने की। आज भी घर के बड़े
और बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार
के दिन बाल नहीं काटवाने चाहिए। ऐसा माना जाता है
कि सप्ताह के कुछ ऐसे दिन हैं जब ग्रहों से कुछ विशेष
प्रकार की किरणें निकलती हैं। ये किरणे
हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
मानव एक मस्तिष्क प्रधान जीव है। हमारे
शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग मस्तिष्क
ही है। मस्तिष्क सिर में पाया जाता है। सिर
का मध्य भाग अति संवेदनशील और बहुत
ही कोमल होता है।
जिसकी सुरक्षा बालों से होती है
यही कारण है कि प्रकृति ने हमारे सिर को बालों से
आच्छादित किया है। यदि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को निकलने
वाली विशेष प्रकार
की किरणों वाली बात
सही है तो उस दिन बाल कटवाने से इन
किरणों का सीधा प्रभाव हमारे सिर पर पडेगा।
फलस्वरूप हमारा मस्तिष्क भी प्रभावित होगा।
इसी वजह से इन दिनों में बालों को न कटवाने
की बात कही गई है।
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने
से हमारी आयु आठ माह कम
हो जाती है। ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन
मंगल ग्रह का दिन होता है। शरीर में मंगल
का निवास हमारे रक्त में रहता है और रक्त से
बालों की उत्पत्ति होती है। इस दिन
बाल कटवाने से रक्त विकार होने की सम्भावना बढ
जाती है।
गुरुवार धन के कारक बृहस्पति का दिन माना गया है,
बृहस्पति संतान और ज्ञान का भी कारक ग्रह
है। साथ ही कुछ विद्वान गुरुवार
को देवी लक्ष्मी का दिन
भी मानते हैं अत: इस दिन बाल कटवाने से धन
की कमी, संतान कष्ट व ज्ञान
क्षीणता होने की संभावनाएं
रहती हैं।
शनिवार शनि ग्रह का दिन है। शनि आयु या मृत्यु देने वाला ग्रह
है और शनि का संबंध हमारी त्वचा से
भी होता है। अत: शनिवार को बाल कटवाने से
उपरोक्त बातों पर दुष्प्रभाव पडता है। इसीलिए
इसदिन बाल कटवाने से आयु में सात माह
की कमी हो जाने की बात
कही गई है।
शायद इनसे बचने के लिए ही शनिवार, मंगलवार और
गुरुवार के दिन बाल न कटवाने की बात
कही जाती है।

No comments:

Post a Comment