Monday, June 16, 2014

किराए के घर में भी आप हो सकते हैं मालामाल

किराए के घर में भी आप हो सकते हैं मालामाल,
जानिए खास उपाय-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी घर का वास्तु
ठीक न हो तो वहां रहने
वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यदि घर खुद का है
तब तो घर के वास्तु दोष दूर करने में कोई
परेशानी नहीं आती है,
लेकिन घर
किराए का है
तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मकान मालिक की इजाजत के बिना घर में
किसी भी प्रकार की तोड़-
फोड़
नहीं की जा सकती। ऐसे में
यहां कुछ सामान्य उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे
घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और धन का अभाव खत्म
होता है
हमेशा ध्यान रखें घर का उत्तर-पूर्व भाग ज्यादातर
खाली ही रखना चाहिए।
यहां सामान रखना वास्तु दोष उत्पन्न करता है।
घर का भारी सामान या अनावश्यक वस्तुएं घर के
दक्षिण-पश्चिम भाग में
रखना चाहिए। अन्य किसी स्थान पर
भारी सामान रखना वास्तु के अनुसार
अशुभ माना जाता है।
घर में बाथरुम या रसोईघर के लिए
पानी की सप्लाई उत्तर-पूर्व दिशा से
लेना चाहिए।
शयनकक्ष में पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।
ध्यान रखें सोते
समय आपका सिर दक्षिण दिशा में व पैर उत्तर दिशा में
हो तो बेहतर रहता है।
यदि ऐसा न हो तो पश्चिम दिशा में सिरहाना रख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment