Saturday, June 21, 2014

क्या ज्योतिषी आपका भाग्य बदल सकता है

*** क्या ज्योतिषी आपका भाग्य बदल सकता है ***
अगर आप एसा समझते है तो बिल्कुल गलत समझते है । ज्योतिषी किसी का भाग्य नहीं बदल सकता है । ज्योतिष सिर्फ आपको एक दिशा देती है । जेसे कोइ व्यक्ति मार्ग भटक गया हो, तो रास्ते में मिलने वाले किसी व्यक्ति से अपनी मंजिल के बारे में पूछेगा । अगर वह व्यक्ति उसे सही दिशा निर्देश दे दे तो वह अपनी मंजिल पर आसानी से पहुँच जायेगा । बस यही काम ज्योतिष विद्या का है ,भटके हुये को सही राह दिखाना । कोनसे काम में आपको सफलता मिलेगी । अगर आपके घर में या जीवन में कोइ समस्या है तो क्यों है ? आपके सुख ओर दुख का कारण क्या है ? आपके भाग्य में क्या लिखा है ? आपको किस क्षेत्र में प्रयास करने से सफलता मिलेगी ? आपका प्रेम विवाह सफल होगा या असफल । आपका होने वाला जीवन साथी केसा होगा ।बस एसे ही अनेक प्रश्नों का जवाब ज्योतिष से मिलता है । जब आपके जीवन में कोइ बात नहीं बन रही हो तो ज्योतिषी आपको उपाय बताते है । उपाय केवल मात्र 30% काम करते है । शुरूवात में जब मैं ज्योतिष सीख रहा था तब मेरी धारणा यही थी कि उपाय किसी काम के नहीं होते है किन्तु 17वर्ष के अनुभव के बाद मुझे पता चला कि उपाय किस प्रकार कार्य करते है । दरअसल आजकल अनेक ज्योतिषी लाल किताब खोलकर उसमें लिखे हुये उपाय पढकर आपको बता देते है । ओर उपाय करने वाले को उनसे लाभ नहीं होता है । इसका कारण क्या है ? मैं आपको बताता हुँ । सबसे पहले आपकि कुण्डली में उस दोष को खोजा जायेगा जिस से आपको कष्ट मिल रहा है फिर इस बात पर विचार किया जायेगा कि यह दोष कोनसे पापकर्म के कारण बना है । जैसे लोहे को लोहा काटता है वेसे ही पापकर्म को काटने कि शक्ति पुण्य कर्म में है । अब आपको आपके उस दोष को मिटाने के लिये कोनसा पुण्य कर्म करना है यह ज्योतिषी आपको अपने अनुभव ओर ज्ञान के आधार पर बतायेगा । ओर उस उपाय के फल स्वरूप आपका वो पाप धीरे धीरे कटने लगेगा । ओर आपको शुभ फल मिलने लगेंगे । यही उपाय का रहस्य है । आजकल अनेक ज्योतिषीयों ने ज्योतिष को केवल रत्नों का धन्धा बनाकर रख दिया है , खेर महंगाई के इस जमाने में पेट भरने के लिये उनको कुछ तो करना ही होगा। पर मेरा एसे ज्योतिषीयों से नम्र निवेदन है कि भले ही आप आपकि कुण्डली देखने कि फीस निर्धारित कर दे  ।उसके मन में यह भाव बिल्कुल नहीं होता है कि प्रश्नकर्ता का कल्याण केसे हो  । वो केवल एक व्यापारी है जिसने ज्योतिष को व्यापार का अच्छा माध्यम बनाया है । रत्न केवल आपके शरीर में संबंधित ग्रह कि शक्ति को केवल 10% बढा सकता है , लेकिन ज्योतिष के एसे अनेक छोटे छोटे उपाय है जो संबंधित ग्रह को 30% शक्ति प्रदान करते है । एसे उपायों को गोण कर दिया गया है जिनसे एक ज्योतिषी को फायदा ना हो ।किसी कर्मकाण्ड करने वाले पण्डित के पास जाओगे तो वह सीधा आपको देविय अनुष्ठान करवाने को बोलेगा । 
मेरा उद्देश्य ज्योतिष से अन्धविश्वास ओर ठगी को समाप्त करना है इसलिये मैं यह कटु सत्य आप सभी भाई बहिनों को बता रहा हुँ ।मैं अपनी हर पोस्ट में बार बार आपसे कहता हुँ आजके समय आँख बन्द करके किसी पर भी विश्वास नहीं करे । क्यों कि हर क्षेत्र में छल कपट, पाखण्ड ओर ढोंग का बोलबाला है , ओर कलियुग को वरदान है कि इसमें एसे ही लोगों का बोलबाला होगा ।
आप का 
आनन्द स्वरुप  तिवारी 

No comments:

Post a Comment