Monday, June 9, 2014

गुरु के साथ अन्य ग्रहों का सम्बन्ध

गुरु के साथ अन्य ग्रहों का सम्बन्ध
Jupiter यानी गुरु का रूप जीव के रूप मे
जाना जाता है .
गुरु केवल वायु रूप है और वह सांस के अन्दर अपना निवास
करता है,जल थल या नभ सभी स्थानो के
जीवो मे गुरु
अपनी ही मान्यता रखता है जब तक
गुरु की सीमा है जीव
का आस्तित्व है जैसे ही गुरु
की सीमा समाप्त
हो जाती है जीव का आस्तित्व समाप्त
हो जाता है।
गुरु के साथ सूर्य के मिलने से जीव और
आत्मा का संगम हो जाता है गुरु जीव है सूर्य
आत्मा है जिस जातक की कुंडली मे
जिस भाव मे यह दोनो स्थापित होते है वह भाव
जीवात्मा के रूप मे माना जाता है।
गुरु का साथ चन्द्रमा के साथ होने से जातक मे माता के भाव जाग्रत
रहते है,जातक के माता पिता का साथ रहता है जातक अपने
ग्यान को जनता मे बांटना चाहता है।
गुरु के साथ मंगल के मिलने कानून मे पुलिस का साथ हो जाता है
धर्म मे पूजा पाठ और इसी प्रकार
की क्रियाये शामिल हो जाती है,विदेश
वास मे भोजन और इसी प्रकार के कारण जुड जाते
है,
गुरु के साथ बुध होने से जातक के अन्दर
वाचालता आजाती है वह धर्म और न्याय के पद पर
आसीन हो जाता है उसके अन्दर भावानुसार
कानूनी ग्यान भी हो जाता है।
शुक्र के साथ मिलकर गुरु की औकात
आध्यात्मिकता से भौतिकता की ओर होना माना जाता है
वह कानून तो जानता है लेकिन कानून को भौतिकता मे
देखना चाहता है वह धर्म को तो मानता है लेकिन भौतिक रूप मे
सजावट आदि के द्वारा अपने इष्ट को देखना चाहता है
गुरु के साथ शनि के मिलने से जातक के अन्दर एक प्रकार से
ठंडी वायु का संचरण शुरु हो जाता है जातक
धर्मी हो जाता है कार्य करता है लेकिन कार्य फ़ल
के लिये अपनी तरफ़ से जिज्ञासा को जाहिर
नही कर पाता है जिसे जो भी कुछ दे
देता है वापस नही ले पाता है कारण उसे दुख और
दर्द की अधिक मीमांसा करने
की आदत होती है।
गुरु राहु का साथ होने से जातक धर्म और
इसी प्रकार के कारणो मे न्याय आदि के लिये
अपनी शेखी बघारने के अलावा और उसे
कुछ नही आता है कानून तो जानता है लेकिन कानून
के अन्दर झूठ और फ़रेब का सहारा लेने
की उसकी आदत होती है
वह धर्म को मानता है लेकिन अन्दर से पाखंड बिखेरने का काम
भी उसका होता है।
केतु के साथ मिलकर वह धर्माधिकारी के रूप मे काम
करता है कानून को जानने के बाद वह
कानूनी अधिकारी बन जाता है अन्य
ग्रह की युति मे जैसे मंगल अगर युति दे रहा है
तो जातक कानून के साथ मे दंड देने
का अधिकारी भी बन जाता है

No comments:

Post a Comment